Shankara O Shankara

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृ त्योर्मुक्षीय मामृतात्
जाने क्यों लगता है मुझे मैं
तेरी तरफ हूं चल रहा
डोर कोई खींचे मुझे मैं
तेरी तरफ हूं बढ़ रहा
शंकरा ओ शंकरा
भोलेनाथ शंकरा
शंकरा ओ शंकरा
भोलेनाथ शंकरा
हर हर हर महादेव
हर हर हर महादेव

आदि तू ही अंत तू ही
सबसे ऊंचा कद तेरा
तू ही शक्ति तू ही भक्ति
तुझ से ही जीवन मेरा

हर हर हर महादेव
हर हर हर महादेव
आदि तू ही अंत तू ही
सबसे ऊंचा कद तेरा
तू ही शक्ति तू ही भक्ति
तुझ में ही जीवन मेरा
तेरी धुन हूं में मगन में
गाऊ तेरे ही भजन में
एक तू ही है सहारा
तू ही मेरा असरा
ओ भोले
ओ भोले मेरे भोले
बाबा भोले
सांसों में मेरी तू है समाया
तेरा ही जप मैं कर रहा
किसी का मुझको डर नहीं
मेरे संग है मेरा शिव खड़ा
शंकरा ओ शंकरा
भोलेनाथ शंकरा
शंकरा ओ शंकरा
भोलेनाथ शंकरा



Credits
Writer(s): Vaibhav Santosh Naik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link