Mirza (From "Maidaan")

किए रतन निछावर, माई री
मैंने मोती किए हैं दान
प्राण दिए जो पिया मिले तो
अभी तजूँ मैं प्राण
अभी तजूँ मैं प्राण
ओ, घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया रे

घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया रे

मेरी जान तू, मेरी साँस तू
मेरे दिल की है आवाज़ तू
है दुआओं सा मेरे पास तू
मेरी जान तू, मेरी साँस तू

ये रोशनी, ये बारिशें
हर ओर हैं जो रौनकें
ये रोशनी, ये बारिशें
ये ने'मतें, ये दौलतें

ओ, सब लाया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया रे

कितनी मुरादें माँगी
तब पाया मेरा मिर्ज़ा
मन भाया मेरा मिर्ज़ा
घर आया रे
दिल की दरगाहों का तू, तू ही तो मुर्शिद है रे
सुन ले दुआ, ਓ, ਸਾਈਆਂ
तेरी फ़क़ीरी में ही मेरी अमीरी है रे
ओ, साजना, ਜਾਨੇਆ

मन भाया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया रे

घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा रे

कितनी मुरादें माँगी
तब पाया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
मेरी जान तू, मेरी साँस तू
मेरे दिल की है आवाज़ तू
जो छुपाऊँ मैं, है वो राज़ तू
मेरा कलमा तू, है नमाज़ तू

है दुआओं सा मेरे पास तू
मेरी जान तू, मेरी साँस तू
जहाँ बँट रही थी नीयामतें
उस जादुई से बज़ार में

कोई मोतियों पे निसार था
कोई चाँद का ख़रीदार था
मैं फ़ना हुई तेरी आग में
बड़े शौक़ से मेरे भाग में

लिखवाया मेरा मिर्ज़ा (घर आया)
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा

ये पानी-पानी पलकें
मुस्कानें दर-दर बाँटें
सदियों की जागी आँखें
नीदों को चादर बाँटें

(घर आया) दर क्या है दोपहरों से
जब साया मेरे मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा

घर आया मेरा मिर्ज़ा (मिर्ज़ा)
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा (मेरा मिर्ज़ा)

घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा

घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा (मेरा मिर्ज़ा)
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा

घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा



Credits
Writer(s): Manoj Muntashir, Jeet Gannguli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link