Pyaar Se Pyar Hum

प्यार से प्यार हम अब तो करने लगे
आप के प्यार में जीने-मरने लगे
इस क़दर आप से हमको मोहब्बत हुई
इस क़दर आप से हमको मोहब्बत हुई

आप की धड़कनों में उतरने लगे
प्यार से प्यार हम अब तो करने लगे

अब नहीं हो रहा दिल पे क़ाबू, सनम
आप की चाहतों में है जादू, सनम
अब नहीं हो रहा दिल पे क़ाबू, सनम
आप की चाहतों में है जादू, सनम

अब होश ना कुछ भी रहा, ख़्वाबों में खो गए
ज़ुल्फ़ों तले हम चैन से बाँहों में सो गए

आप को देख के आहें भरने लगे
आप को देख के आहें भरने लगे
इस क़दर आप से हमको मोहब्बत हुई
इस क़दर आप से हमको मोहब्बत हुई

आप की धड़कनों में उतरने लगे
प्यार से प्यार हम अब तो करने लगे

एक-दूजे को ऐसे तड़पा गए
देखते-देखते ही क़रीब आ गए
एक-दूजे को ऐसे तड़पा गए
देखते-देखते ही क़रीब आ गए

"छेड़ें ज़रा महबूब को," आवारगी कहे
"चाहें सदा बस आप को," दीवानगी कहे

आज तो हद से आगे गुज़रने लगे
आज तो हद से आगे गुज़रने लगे
इस क़दर आप से हमको मोहब्बत हुई
इस क़दर आप से हमको मोहब्बत हुई

आप की धड़कनों में उतरने लगे
आप की धड़कनों में उतरने लगे
प्यार से प्यार हम अब तो करने लगे



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shravan Rathod, Nadeem Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link