Jabse Tere Naina

लागे रे, लागे रे, लागे
लागे रे नयनवा, लागे रे, लागे रे
लागे रे, लागे रे, लागे
लागे रे नयनवा, लागे रे, लागे रे

जब से तेरे नैना मेरे नैनों से लागे रे
जब से तेरे नैना मेरे नैनों से लागे रे
तब से दीवाना हुआ (आहा!)
सब से बेगाना हुआ (आहा!)
रब भी दीवाना लागे रे (ओए-ओए, ओए-ओए!)
रब भी दीवाना लागे रे, हो-हो

जब से तेरे नैना मेरे नैनों से लागे रे
तब से दीवाना हुआ (आहा!)
सब से बेगाना हुआ (आहा!)
रब भी दीवाना लागे रे (ओए-ओए, ओए-ओए!)
रब भी दीवाना लागे रे, हो-हो
जब से तेरे नैना मेरे नैनों से लागे रे

(दीवाना, ये तो दीवाना लागे रे)
(दीवाना, ये तो दीवाना लागे रे)

हो-हो, जब से मिला है तेरा इशारा
तब से जगी हैं बेचैनियाँ
हो-ओ, जब से मिला है तेरा इशारा
तब से जगी हैं बेचैनियाँ

जब से हुई सरगोशियाँ
तब से बड़ी हैं मदहोशियाँ

जब से जुड़े यारा, तेरे-मेरे मन के धागे रे
तब से दीवाना हुआ (आहा!)
सब से बेगाना हुआ (आहा!)
रब भी दीवाना लागे रे (ओए-ओए, ओए-ओए!)
रब भी दीवाना लागे रे

हो-हो, जब से हुई है तुझ से शरारत
तब से गया है चैन-ओ-क़रार
हो-ओ, जब से हुई है तुझ से शरारत
तब से गया है चैन-ओ-क़रार

जब से तेरा आँचल ढला
तब से कोई जादू चला

जब से तुझे पाया, ये जिया धक-धक भागे रे
तब से दीवाना हुआ (आहा!)
सब से बेगाना हुआ (आहा!)
रब भी दीवाना लागे रे (ओए-ओए, ओए-ओए)
रब भी दीवाना लागे रे, हो-हो
जब से तेरे नैना मेरे नैनों से लागे रे



Credits
Writer(s): Manoj Sharma, Sameer Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link