Kilimanjaro

Kilimanjaro लड़की पर्वत थी यारों
इसका रूप निहारों यारों-यारों
Mohenjo daro इसको दिल मे उतारों
जंगल-जंगल पुकारों यारों-यारों

आदिवासी, जंगल वासी पीले रस्तो सैया
दो से दो से इथे-उथे शेर से दांत लड़ाइया
अजगर सा तू डाल दे फंदे, मैं हिरनी सी कुडियां

डंको वाले ओरे बिच्छू, ज़हर सा मुझपे जगियाँ
हवाओं का साथी हूँ मैं, राजा हूँ मैं वन का
पियूं मैं तो रस सारे फलों के जोबन का

अब तक तो बड़ी मदहोशी, धक्-धक् को दिल बेहोशी
रख तक को दे दो छोटी वो हँसी
थामों, दे दो वो हँसी

Kilimanjaro लड़की पर्वत थी यारों
इसका रूप निहारों यारों
Mohenja daro इसको दिल मे उतारों
जंगल-जंगल पुकारों यारों-यारों

तन भी चहिये, मन भी चहिये
बन एक तेरा पूरा चहिये
किसी प्रेम की नागिन डंस्से
ओ पागल मर के भी तो हस्से

जंगली सी रे, पगली सी रे
काटीले नैन दिल को चीरे
मैं क़टहल की हूँ गरी
कांटो धीरे प्यार की मैं भरी

झुल साथी धूपों में जड़ से जलाऊंगा, पतों को परे हटा
होंठ शूम, हो जा गुम, गुम-सुम-गुम
हमें युगों तकना ना कोई जगह

अब तक तोह बड़ी मदहोशी, धक्-धक् को दिल बेहोशी
रख तक को दे दो छोटी वो हस्सी
थामो, दे दो वो हँसी

Kilimanjaro लड़की पर्वत थी यारों
इसका रूप निहारो यारों-यारों
Mohenja daro इसको दिल में उतारों
जंगल जंगल पुकारो यारों-यारों

गौन्षा जिन्दे, सुनसा जिन्दे, चमड़े का सास, जमके बजे
तू काँटा कोई ज़हरीला, धुंद छटी चाँद तू चमकीला
आव मस्तानी ताल, मोरनी जैसी, हरनी की प्राण, ज़ोरू जैसी

तेरी पतली कमर जो मुड़े, उस से हम आँचल जैसे जुड़े
हरी-हरी घास हूँ मैं, दाम तेरे पैर जो करना है करजा
कच्ची कलियाँ गुल सारे हैं, खिले मीठा सा मज़ा ले ले चलो

अब तक तो बड़ी मदहोशी, धक्-धक् को दिल बेहोशी
रख तक को थोड़ी खुशबू सी
थामों, दे दो वो हँसी

अब तक तो बड़ी मदहोशी, धक्-धक् को दिल बेहोशी
रख तक को देदो छोटी वो हँसी
दे दो, छोटी वो हँसी



Credits
Writer(s): Mbongeni Ngema
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link