Baadal (From "Yuva")

रोज़ों जो ज़रा
मेरे यारा

बादल वो आए, आए
गर्मी बढ़ाए, हाए
पानी भी लाए, लाए
उसकी मर्जी
रस्ता जो आए, आए
वहीं मिल जाए, मिल जाए
कहीं मुड़ जाए, मिल जाए
उसकी मर्जी

सुनो-सुनो ये फ़साना, सोचो ज़रा मेरे यारा
सुनो-सुनो ये फ़साना, सोचो ज़रा मेरे यारा
सुनो-सुनो ये फ़साना, सोचो ज़रा मेरे यारा

उसकी मर्जी, उसकी मर्जी
उसकी मर्जी, उसकी मर्जी

पत्थर पूजे बीज आए
इन राहों में भी वो मिल जाए
ये दगा है ना सब नाजुक
बंधन में भी तो बांधा जाए

ख्यालों से दुनिया चले
इशारे समझ ले ये ज़रा
आ माने वो दिन की है जो
करें फिर "कौन तेरा-मेरा यहाँ?"

सुनो-सुनो ये फ़साना, सोचो ज़रा मेरे यारा
सुनो-सुनो ये फ़साना, सोचो ज़रा मेरे यारा

बादल वो आए, आए
गर्मी बढ़ाए, हाए
पानी भी लाए, लाए
उसकी मर्जी
रस्ता जो आये, आए
वहीं मिल जाए, मिल जाए
कहीं मुड़ जाए, मिल जाए
उसकी मर्जी

सागर में डूबे नदी
जुदा है नाम, रंग वहीं
फूलों से आए महक
कब से उनमें है पता नहीं!

ज़मी पे ठहर जाते हैं
किसी के कदमों के भी निशां
निशां वो कभी भी ना मिटे
पड़े जो उनपे साया भी किसी का

रोज़ों जो ज़रा
मेरे यारा

बादल वो आए, आए
गर्मी बढ़ाए, हाए
पानी भी लाए, लाए
उसकी मर्जी
रस्ता जो आए, आए
वहीं मिल जाए, जाए-जाए
कहीं मुड़ जाए, जाए-जाए
उसकी मर्जी

सुनो-सुनो ये फ़साना, सोचो ज़रा मेरे यारा
सुनो-सुनो ये फ़साना, सोचो ज़रा मेरे यारा
सुनो-सुनो ये फ़साना, सोचो ज़रा मेरे यारा
सुनो-सुनो ये फ़साना, सोचो ज़रा मेरे यारा

मेरे यारा, ओ मेरे यारा
मेरे यारा, ओ मेरे यारा
मेरे यारा, ओ मेरे यारा
मेरे यारा, ओ मेरे यारा



Credits
Writer(s): Mehboob, A. R. Rahman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link