Yahan Wahan Jahan Wahan

यहाँ वहाँ जहाँ तहाँ, मत पूछो कहाँ-कहाँ है सँतोषी माँ
अपनी सँतोषी माँ, अपनी सँतोषी माँ

जल में भी थल में भी, चल में अचल में भी
अतल वितल में भी माँ
अपनी सँतोषी माँ, अपनी सँतोषी माँ

(यहाँ वहाँ जहाँ तहाँ, मत पूछो कहाँ-कहाँ है सँतोषी माँ)
(अपनी सँतोषी माँ, अपनी सँतोषी माँ)

बड़ी अनोखी चमत्कारिणी, ये अपनी माई
(ये अपनी माई, ये अपनी माई)
राई को पर्वत कर सकती, पर्वत को राई
(पर्वत को राई, पर्वत को राई)

द्धार खुला दरबार खुला है, आओ बहन भाई
इस के दर पर कभी दया की कमी नहीं आई
(दया की कमी नहीं आई)

पल में निहाल करे, दुःख का निकाल करे
पल में निहाल करे दुःख का निकाल करे
तुरंत कमाल करे माँ

अपनी सँतोषी माँ, अपनी सँतोषी माँ
(यहाँ वहाँ जहाँ तहाँ, मत पूछो कहाँ-कहाँ है सँतोषी माँ)
(अपनी सँतोषी माँ, अपनी सँतोषी माँ)

इस अम्बा में जगदम्बा में, गज़ब की है शक्ति
(गज़ब की है शक्ति, गज़ब की है शक्ति)
चिंता में डूबे हुवे लोगो, कर लो इस की भक्ति
(कर लो इस की भक्ति, कर लो इस की भक्ति)

अपना जीवन सौंप दो इस को, पा लो रे मुक्ति
सुख सम्पति की दाता ये माँ क्या नहीं कर सकती
(माँ क्या नहीं कर सकती)

बिगड़ी बनाने वाली, दुखड़े मिटाने वाली
बिगड़ी बनाने वाली दुखड़े मिटाने वाली
कष्ट हटाने वाली माँ

अपनी सँतोषी माँ, अपनी सँतोषी माँ
(यहाँ वहाँ जहाँ तहाँ, मत पूछो कहाँ-कहाँ है सँतोषी माँ)
(अपनी सँतोषी माँ, अपनी सँतोषी माँ)

गौरी सुत गणपति की बेटी, ये है बड़ी भोली
(ये है बड़ी भोली, ये है बड़ी भोली)
देख-देख कर इस का मुखड़ा, हर इक दिशा डोली
(हर इक दिशा डोली, हर इक दिशा डोली)

आओ रे भक्तो ये माता है, सब की हमजोली
जो माँगोगे तुम्हें मिलेगा, भर लो रे झोली
(सुनो रे भाई भर लो रे झोली)

उज्जवल-उज्जवल, निर्मल-निर्मल
उज्जवल-उज्जवल, निर्मल-निर्मल सुन्दर-सुन्दर माँ
अपनी सँतोषी माँ, अपनी सँतोषी माँ
(यहाँ वहाँ जहाँ तहाँ, मत पूछो कहाँ-कहाँ है सँतोषी माँ)
(अपनी सँतोषी माँ, अपनी सँतोषी माँ)
(अपनी सँतोषी माँ, अपनी सँतोषी माँ)



Credits
Writer(s): C Arjun, Manian Pradeep
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link