Milo Na Tum To (Remix)

मिलो न तुम तो हम घबराये, मिलो तो आँख चुराये
हमे क्या हो गया है?
तुम ही को दिलका राज बताये, तुम ही से राज़ छुपाये
हमे क्या हो गया है?

ओ भोले साथिया, देखी जो शोखी तेरे प्यार की
आँचल में भर ली हमने, सारी बहारें संसार की
नयी अदा से हम इतराये, पायी खुशी लुटाये
हमे क्या हो गया है?

ओ सोहने जोगिया, रंग ले हमे भी किसी रंग में
फिर से सुना दे बन्सी, कलियाँ खिला दे गोरे अंग में
वही जो ताने आग लगाये, उन ही से आग बुझाये
हमे क्या हो गया है?



Credits
Writer(s): Madan Mohan, Kaifi Azmi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link