Ham to Chale Pardes

हो, रामा, हो
हो, रामा, हो

हम तो चले परदेस, हम परदेसी हो गए
हम तो चले परदेस, हम परदेसी हो गए
छूटा अपना देस, हम परदेसी हो गए

हम तो चले परदेस, हम परदेसी हो गए
छूटा अपना देस, हम परदेसी हो गए

ये गलियाँ, पथ, पनघट, ये मंदिर बरसों पुराना, बरसों पुराना
ये गलियाँ, पथ, पनघट, ये मंदिर बरसों पुराना
कल तक ये सब अपना था, अब लगता है बेगाना

बदला जग ने भेस...
बदला जग ने भेस, हम परदेसी हो गए
छूटा अपना देस, हम परदेसी हो गए

ए, पंछी...
ए, पंछी, हम क़िस्मत के मारों को भूल ना जाना, भूल ना जाना
आते-जाते ख़ैर-ख़बर सब लोगों की दे जाना

ले जाना संदेस...
ले जाना संदेस, हम परदेसी हो गए
छूटा अपना देस, हम परदेसी हो गए

हम तो चले परदेस, हम परदेसी हो गए
छूटा अपना देस, हम परदेसी हो गए

हो, रामा, हो
हो, रामा, हो
रामा, हो
रामा, हो
रामा, हो



Credits
Writer(s): Ravindra Peepat, Vijay Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link