Hum Tum Dono Milke

हम-तुम दोनों मिल के दिल के गीत बनाएँगे
सरगम के फूलों से सुर-संगीत बनाएँगे
जब छाएँगे बादल काले, याद करेंगे दुनिया वाले
गीत वो मोहब्बत वाले गुनगुनाएँगे

हम-तुम दोनों मिल के दिल के गीत बनाएँगे
सरगम के फूलों से सुर-संगीत बनाएँगे
जब छाएँगे बादल काले, याद करेंगे दुनिया वाले
गीत वो मोहब्बत वाले गुनगुनाएँगे
हम-तुम दोनों मिल के दिल के गीत बनाएँगे
जब-जब तुमको प्यार पुकारे, तुम आ जाना पास हमारे
जब-जब तुमको प्यार पुकारे, तुम आ जाना पास हमारे
अब क्या आना, अब क्या जाना, हम हर-दम हैं साथ तुम्हारे

पल-भर को हम एक-दूजे से दूर ना जाएँगे
हम-तुम दोनों मिल के दिल के गीत बनाएँगे
सुनते रहना, हम बोलेंगे, कुछ मत कहना, हम बोलेंगे
सुनते रहना, हम बोलेंगे, कुछ मत कहना, हम बोलेंगे
दे तुमको आवाज़ जो कोई, तुम चुप रहना, हम बोलेंगे

एक-दूजे के नाम से हमको लोग बुलाएँगे
हम-तुम दोनों मिल के दिल के गीत बनाएँगे
जितना प्यार करें हम कम है, प्यार है सागर, दिल शबनम है
जितना प्यार करें हम कम है, प्यार है सागर, दिल शबनम है
अरे, काँटे चुभते हैं सीने में, कैसा फूलों का मौसम है

बादल भी बरसें तो दिल में आग लगाएँगे
हम-तुम दोनों मिल के दिल के गीत बनाएँगे
जब छाएँगे बादल काले, याद करेंगे दुनिया वाले
गीत वो मोहब्बत वाले गुनगुनाएँगे
हम-तुम दोनों मिल के दिल के गीत बनाएँगे
सरगम के फूलों से सुर-संगीत बनाएँगे



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link