Romeo Naam Mera

कौन हो तुम? कौन हो तुम?
कौन हो तुम? कौन हो तुम?
कौन? कौन? कौन? कौन? कौन? कौन? कौन?
Romeo नाम मेरा, चोरी है काम मेरा, क्या? क्या? क्या?

मैं दिल को चुराऊँ, मैं प्यार चुराऊँ
मैं दिल को चुराऊँ, मैं प्यार चुराऊँ
मैं नींदें चुराऊँ, मैं चैन चुराऊँ
मैं चोरी-चोरी पहले नैन मिलाऊँ
जो नैन मिले तो मैं नैन चुराऊँ (वाह! वाह! वाह!)

Romeo नाम मेरा, चोरी है काम मेरा
Romeo नाम मेरा, चोरी है काम मेरा

मैं दिल को चुराऊँ, मैं प्यार चुराऊँ
मैं दिल को चुराऊँ, मैं प्यार चुराऊँ
मैं नींदें चुराऊँ, मैं चैन चुराऊँ
मैं चोरी-चोरी पहले नैन मिलाऊँ
जो नैन मिले तो मैं नैन चुराऊँ (वाह! वाह! वाह!)

Romeo नाम मेरा, चोरी है काम मेरा
Romeo नाम मेरा, चोरी है काम मेरा

कोई ना जाने जो है मेरा फ़साना
लोग ये समझे, मैं हूँ कोई दीवाना
कोई ना जाने जो है मेरा फ़साना
लोग ये समझे, मैं हूँ कोई दीवाना

जो रातों में घूमे, जो बिन पिए झूमे
जो रातों में घूमे, जो बिन पिए झूमे
जो तारे गिने, फूलों को चूमे
ये कोई ना जाना कि मुझ सा दीवाना
पलट दे ये दुनिया, बदल दे ज़माना (वाह! वाह! वाह!)

Romeo नाम मेरा, चोरी है काम मेरा
Romeo नाम मेरा, चोरी है काम मेरा

ख़तरों से खेला हूँ, मैं ख़तरों में पला हूँ
जान हथेली पे लिए घूम रहा हूँ
ख़तरों से खेला हूँ, मैं ख़तरों में पला हूँ
जान हथेली पे लिए घूम रहा हूँ

जो थमता नहीं है, जो रुकता नहीं है
जो थमता नहीं है, जो रुकता नहीं है
वो आवारा हूँ, वो बंजारा हूँ
अभी मैं यहाँ हूँ, अभी मैं वहाँ हूँ
कभी मैं ज़मीं हूँ, कभी आसमाँ हूँ (वाह! वाह! वाह!)

Romeo नाम मेरा, चोरी है काम मेरा
Romeo नाम मेरा, चोरी है काम मेरा

मैं दिल को चुराऊँ, मैं प्यार चुराऊँ
मैं नींदें चुराऊँ, मैं चैन चुराऊँ
मैं चोरी-चोरी पहले नैन मिलाऊँ
जो नैन मिले तो मैं नैन चुराऊँ (वाह! वाह! वाह!)

Romeo नाम मेरा, चोरी है काम मेरा
Romeo नाम मेरा, चोरी है काम मेरा



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Laxmikant Pyarelal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link