Saiyaan

ओ, मैंने तो माँगा था सहेली जैसा सैयाँ
हाँ, मैंने तो माँगा था सहेली जैसा सैयाँ
मुआ पल पड़ा पहेली जैसा सैयाँ
पहेली जैसा सैयाँ, पहेली जैसा सैयाँ

हा, भूला-भूला सा रहता है
झूला-झूला सा रहता है
नई दिल्ली में बरेली जैसा सैयाँ
बरेली जैसा सैयाँ, बरेली जैसा सैयाँ
हो, मैंने तो माँगा था...

सारा दिन अफ़वाहों सा उड़ता-फ़िरता है गली-गली
गली-गली, मोरा सैयाँ
हो, आ के घर अँगीठी सा बातें करता है जली-जली
जला-जला, मोरा सैयाँ

बाँवरे ने ही बाँवरी किया
हाय, मैंने क्या पंगा ले लिया!
छू लो भूतों की हवेली जैसा सैयाँ

हवेली जैसा सैयाँ, बरेली जैसा सैयाँ
हाँ, मैंने तो माँगा था सहेली जैसा सैयाँ

हाँ, उठते ही अख़बार पे टूट पड़ता है सुबह-सुबह
भूखा सा मोरा सैयाँ
हाँ, बीवी से ज़्यादा तो ये TV से है जुड़ा-जुड़ा
चिपकु सा मोरा सैयाँ

बाँवरे ने ही बाँवरी किया
केैसे ना भले जले जिया?
बड़े झेलना जो daily ऐसा सैयाँ
जो daily ऐसा सैयाँ, जो daily ऐसा सैयाँ

Hey, भूला-भूला सा रहता है
झूला-झूला सा रहता है
नई दिल्ली में बरेली जैसा सैयाँ

बरेली जैसा सैयाँ, पहेली जैसे सैयाँ

हो, मैंने तो माँगा था सहेली जैसा सैयाँ



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link