Tu Hi Tu

तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू

तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू

हसीं तसबीह के दानों में, परिंदों की उड़ानों में
ज़रों में, चट्टानों में (ज़रों में, चट्टानों में)
जहाँ की हर जुबानों में, मैं कहूँ हर शै में
मैं कहूँ हर शै में तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू

हसीं तसबीह के दानों में, परिंदों की उड़ानों में
ज़रों में, चट्टानों में (ज़रों में, चट्टानों में)
जहाँ की हर जुबानों में, मैं कहूँ हर शै में
मैं कहूँ हर शै में तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू

तमनाओं के सहरा में हसीं गुलज़ार देखा है
तमनाओं के सहरा में हसीं गुलज़ार देखा है
मेरी नज़रों ने जिस दिन से तेरा दरबार देखा है
देखा है, देखा है, हाँ देखा है
हाँ देखा, हाँ देखा, मेरे मौला, हो देखा है, हाँ देखा है

तुझे देखा नहीं लेकिन तुझे महसूस करते हैं
तेरा दीदार हो हासिल तमन्ना दिल में रखते हैं
तमन्ना दिल में रखते हैं, तमन्ना दिल में रखते हैं
तमन्ना दिल में रखते हैं, तमन्ना दिल में रखते हैं
तमन्ना दिल में रखते हैं, तमन्ना दिल में रखते हैं
तमन्ना दिल में रखते हैं, तमन्ना दिल में रखते हैं
दूर रह कर भी है...

रूबरू, रूबरू, रूबरू, रूबरू
तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू,
तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू,

जो दिल से मांगी जाती है, दुआ खाली नहीं जाती
जो दिल से मांगी जाती है, दुआ खाली नहीं जाती
तेरे वादों में है शामिल के ये ताली नहीं जाती
तेरा जलवा सितारों में, तेरा जलवा बहारों में
मेरे मौला नज़ारों में, तेरा जलवा

तू जिस दिल की भी दुनिया में मोहब्बत बन के है शामिल
वो अपनी ख्वाहिशों के ख़ाब को क्यूँ ना करे हासिल
कहो क्यूँ ना करे हासिल, कहो क्यूँ ना करे हासिल
कहो क्यूँ ना करे हासिल, कहो क्यूँ ना करे हासिल
मेरे मौला करम फ़रमा (कहो क्यूँ ना करे हासिल, अजी क्यूँ ना करे हासिल...)
दिल को है बस तेरी...

जुस्तजू, जुस्तजू, जुस्तजू
तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू

हसीं तसबीह के दानों में, परिंदों की उड़ानों में
ज़रों में, चट्टानों में (ज़रों में, चट्टानों में)
जहाँ की हर जुबानों में, मैं कहूँ हर शै में
मैं कहूँ हर शै में तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू

तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू

तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू
मेरे मौला (तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू)
मेरे आका (तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू)
मेरे मौला (तू ही तू, तू ही तू, तू ही तू)



Credits
Writer(s): Anjaan Sameer, Pandit Lalitraj Pratapnarayan, Pandit Jatin, Maroo, Ansari Israr
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link