Ek Ladki Ka Main Deewana

अरे, वाह रे, ऊपर वाले!
तेरा भी जवाब नहीं, ऊपर वाले
छोकरी ना मिली, नौकरी मिल गई
स्त्री ना मिली, इस्त्री मिल गई

एक लड़की का मैं दीवाना...
एक लड़की का मैं दीवाना, सामने उसके मगर
ये कहा भी ना जाए, रहा भी ना जाए
ये कहा भी ना जाए, रहा भी ना जाए

हो, एक लड़की का मैं दीवाना...
एक लड़की का मैं दीवाना, सामने उसके मगर
ये कहा भी ना जाए, रहा भी ना जाए
ये कहा भी ना जाए, रहा भी ना जाए

मेरी जगह जो तू होता तो क्या करता?
मेरी जगह जो तू होता तो क्या करता?
कुछ कहने, करने को बाकी नहीं रखता

तो मेरी तरफ़ से जा, दे आ मेरा पैग़ाम ज़रा
मेरी तरफ़ से जा, दे आ मेरा पैग़ाम ज़रा
अच्छा तो बता, उस लड़की का नाम-पता
वो, वो कौन? अरे, वो यार, अरे, वो कौन यार?

वो जो मेरे दिल में रहती है
ये कहा भी ना जाए, रहा भी ना जाए
ये कहा भी ना जाए, रहा भी ना जाए

हो, एक लड़की का मैं दीवाना...
एक लड़की का मैं दीवाना, सामने उसके मगर
ये कहा भी ना जाए, रहा भी ना जाए
ये कहा भी ना जाए, रहा भी ना जाए

नींद नहीं आती, हो
नींद नहीं आती, जब वो याद आती है, क्या?
नींद नहीं आती, जब वो याद आती है

स्त्री हो या इस्त्री हाथ जलाती है
वो मुझको मिल जाए, दुआ ये माँग ज़रा
वो मुझको मिल जाए, दुआ ये माँग ज़रा
अरे, छोड़ मोहब्बत, ले ये साड़ी टांग ज़रा

तू, तू, तू, तू, तू बड़ा ही अनाड़ी है
ये कहा भी ना जाए, रहा भी ना जाए
ये कहा भी ना जाए, रहा भी ना जाए

अरे, एक लड़की का ये दीवाना...
एक लड़की का ये दीवाना, सामने उसके मगर
ये कहा भी ना जाए, रहा भी ना जाए

ये कहा भी ना जाए, रहा भी ना जाए
ये कहा भी ना जाए, रहा भी ना जाए



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Kudalkar, Pyarelal Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link