Meri Patli Kamar Men Hath Dal De

मोहब्बत नहीं की तो फिर क्या करेगा?
कँवारा जिएगा, कँवारा मरेगा

दिल से दुनिया के डर को निकाल दे
मेरी पतली कमर में हाथ डाल दे
दिल से दुनिया के डर को निकाल दे
मेरी पतली कमर में हाथ डाल दे

बाक़ी सब अपने-आप हो जाएगा
बाक़ी सब अपने-आप हो जाएगा
बाक़ी सब अपने-आप हो जाएगा
बाक़ी सब अपने-आप हो जाएगा
पहला सबक़ सीख ले प्यार का
पहले मुझसे आँखें मिला
पहले मुझसे आँखें मिला
दो-चार नमकीन बातों के बाद
फिर अपनी पलकों पे मुझको बिठा
फिर अपनी पलकों पे मुझको बिठा

पलकों पे बिठा के
मेरे दिल को ज़रा सा उछाल दे
मेरी पतली कमर में हाथ डाल दे
बाक़ी सब अपने-आप हो जाएगा
बाक़ी सब अपने-आप हो जाएगा
आँचल मेरा इस तरह थाम ले
फिर यूँ तड़प के मेरा नाम ले
आँचल मेरा इस तरह थाम ले
फिर यूँ तड़प के मेरा नाम ले
खुल के मेरी झूठी तारीफ़ कर
कुछ शायरी से भी तू काम ले
कुछ शायरी से भी तू काम ले

मेरी हर अदा की
ख़ूबसूरत सी कोई मिसाल दे
मेरी पतली कमर में हाथ डाल दे
बाक़ी सब अपने-आप हो जाएगा
बाक़ी सब अपने-आप हो जाएगा
ऐ ख़ूबसूरत हसीं दिलरुबा
ऐ ख़ूबसूरत हसीं दिलरुबा
बस दिल लगाना मुझे आ गया
अब इससे आगे की कुछ बात कर
जो कुछ कहा है वो कर के दिखा
वो कर के दिखा

हाथ अब छुड़ा के
सिर्फ़ बातों से मुझको ना टाल दे
मेरी पतली कमर में हाथ डाल दे
दिल से दुनिया के डर को निकाल दे
मेरी पतली कमर में हाथ डाल दे
बाक़ी सब अपने-आप हो जाएगा
बाक़ी सब अपने-आप हो जाएगा

बाक़ी सब अपने-आप हो जाएगा
बाक़ी सब अपने-आप हो जाएगा



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Kudalkar Laxmikant, Pyarelal Ramprasad Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link