Shankarji Ki Aarti

हे शिव शंकर नाथ प्रभु
उमा सहित परिवार
करते हम आराधना
आओ मन के द्वार

हर-हर, हर-हर महादेव की जय बोलो, जय बोलो जी
मंगलमय सब करो आरती, जय शंकर की बोलो जी
(हर-हर, हर-हर महादेव की जय बोलो, जय बोलो जी)
(मंगलमय सब करो आरती, जय शंकर की बोलो जी)
हर-हर, हर-हर महादेव की जय बोलो

डमरु धारी, नट राजा की मिलकर आरती गाओ
(डमरु धारी, नट राजा की मिलकर आरती गाओ)
बाघम्बर, त्रिशूलधारी के गल भुज शेष नचाओ
(बाघम्बर, त्रिशूलधारी के गल भुज शेष नचाओ)

जटागंग, सर शीश चंद्र, गल सर्प माल, विष धारी की

(मंगलमय सब करो आरती, जय शंकर की बोलो जी)
हर-हर, हर-हर महादेव की जय बोलो

यक्षराज भैवर जहाँ डोलें, करें गान गंधर्व सभी
(यक्षराज भैवर जहाँ डोलें, करें गान गंधर्व सभी)
वृषभान, त्रिलोचन, अजर-अमर, गौरी के शंकर की
(वृषभान, त्रिलोचन, अजर-अमर, गौरी के शंकर की)

तीनों लोक के कर्ता की जय बोलो भोले शंकर की

(मंगलमय सब करो आरती, जय शंकर की बोलो जी)
हर-हर, हर-हर महादेव की जय बोलो

आदि, अनादि, अनंत, प्रभु, कैलाशनाथ, शिव शंभु की
(आदि, अनादि, अनंत, प्रभु, कैलाशनाथ, शिव शंभु की)
बम-बम भोलेनाथ, सदा-शिव, पार्वती के शंकर की
(बम-बम भोलेनाथ, सदा-शिव, पार्वती के शंकर की)

त्रिपुरारी, प्रभु, अलख निरंजन, सुखकर्ता करतार की

(मंगलमय सब करो आरती, जय शंकर की बोलो जी)

हर-हर, हर-हर महादेव की जय बोलो, जय बोलो जी
मंगलमय सब करो आरती, जय शंकर की बोलो जी
(हर-हर, हर-हर महादेव की जय बोलो, जय बोलो जी)
(मंगलमय सब करो आरती, जय शंकर की बोलो जी)

हर-हर, हर-हर महादेव की जय बोलो, जय बोलो जी
मंगलमय सब करो आरती, जय शंकर की बोलो जी
(मंगलमय सब करो आरती, जय शंकर की बोलो जी)
(मंगलमय सब करो आरती, जय शंकर की बोलो जी)



Credits
Writer(s): Murli Mahohar Swarup
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link