Jhoom Jhoom Ke Nacho Aaj

झूम-झूम के नाचो आज, नाचो आज
गाओ खुशी के गीत, हो, गाओ खुशी के गीत
आज किसी की हार हुई है, आज किसी की जीत, हो
गाओ खुशी के गीत, हो

कोई किसी की आँख का तारा
जीवन साथी साजन प्यारा
और कोई तक़दीर का मारा
ढूँढ रहा है दिल का सहारा

किसी को दिल का दर्द मिला है
किसी को मन का मीत, हो
गाओ खुशी के गीत, हो
झूम-झूम के नाचो आज, नाचो आज
गाओ खुशी के गीत, हो, गाओ खुशी के गीत, हो

देखो तो कितना खुश है ज़माना
दिल में उमंगें लब पे तराना
दिल जो दुखे आँसू ना बहाना
ये तो यहाँ का ढंग पुराना

इसको मिटाना, उसको बनाना
इस नगरी की रीत, हो
गाओ खुशी के गीत, हो
झूम-झूम के नाचो आज, नाचो आज
गाओ खुशी के गीत, हो, गाओ खुशी के गीत, हो



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Naushad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link