Nishan

है ढूँढी ये ज़मीं, ढूँढा ये आसमाँ
है साया तेरा यहाँ, पर तू छुपा कहाँ?
है तेरी ही कमी, देखूँ मैं जिस जगह
है साया तेरा यहाँ, पर तू छुपा कहाँ?

तारों से भी पूछा तेरा वो रास्ता
हवाओं से पूछा, कहाँ है तेरा आशियाँ
तारों से भी पूछा तेरा वो रास्ता
हवाओं से पूछा, कहाँ है तेरा आशियाँ

अब जाएँ हम कहाँ?
धुँधले-धुँधले हैं तेरे निशाँ

है ढूँढी ये ज़मीं, ढूँढा ये आसमाँ
है साया तेरा यहाँ, पर तू छुपा कहाँ?

दहलीज़ को भी मेरी तरह
आहट का तेरी है इंतज़ार
ऐसे हैं तेरे निशाँ

दहलीज़ को भी मेरी तरह
आहट का तेरी है इंतज़ार
बता दे, बता दे तू है कहाँ
कि हम भी आ जाएँगे उस पार

ढूँढी सारी चीज़ें तेरी, जो भी, जब भी माँगीं तूने
अब तुझको ढूँढें हम कहाँ?
अब जाएँ हम कहाँ? धुँधले-धुँधले हैं तेरे निशाँ



Credits
Writer(s): Hanif Shaikh, Harsh Tyagi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link