Peetay Peetay

जिसकी आँखों में एक आँसू कभी ना आने दिया
मेरी चाहत का सिला कैसा बेवफ़ा ने दिया

कटती है अब तो मेरी हर शाम पीते-पीते
कटती है अब तो मेरी हर शाम पीते-पीते
कटती है अब तो मेरी हर शाम पीते-पीते
कटती है अब तो मेरी हर शाम पीते-पीते

मैं हो गया, मैं हो गया, मैं हो गया
मैं हो गया जहाँ में...
मैं हो गया जहाँ में बदनाम पीते-पीते
मैं हो गया जहाँ में बदनाम पीते-पीते

पीते-पीते, पीते-पीते
पीते-पीते, पीते-पीते
पीते-पीते, पीते-पीते
पीते-पीते, पीते-पीते

'गर आग मय-कशी की सज़ा है तो, या-ख़ुदा
'गर आग मय-कशी की सज़ा है तो, या-ख़ुदा
दो ज़ख़्म, एक नहर बहा दे शराब की

सूरज ढला नहीं कि होती है बे-क़रारी
सूरज ढला नहीं कि होती है बे-क़रारी
सूरज ढला नहीं कि होती है बे-क़रारी
सूरज ढला नहीं कि होती है बे-क़रारी

मिलता है मेरे दिल को...
मिलता है मेरे दिल को आराम पीते-पीते
मिलता है मेरे दिल को आराम पीते-पीते

पीते-पीते, पीते-पीते
पीते-पीते, पीते-पीते
पीते-पीते, पीते-पीते
पीते-पीते, पीते-पीते

शीशे में मय, मय में नशा, मैं नशे में हूँ
मोहब्बत में ग़म, ग़म में मज़ा, मैं मज़े में हूँ

पीते-पीते, पीते-पीते
पीते-पीते, पीते-पीते

मंदिर और मस्जिद का झगड़ा यू मिटाया जाए
बीच में दोनों के मय-ख़ाना बनाया जाए

पीते-पीते, पीते-पीते
पीते-पीते, पीते-पीते

शैख़, तूने तो मेरी बादा-परस्ती देखी
मुँह से पीते और आँखों से बरसती देखी
तूने जब देखा, मुझे पीते-पिलाते देखा
और मैंने जब देखा, तेरी रूह तरसती देखी

मेरे ही दम से, यारों, रौनक है मय-कदे की
मेरे ही दम से, यारों, रौनक है मय-कदे की
मेरे ही दम से, यारों, रौनक है मय-कदे की

हर कोई ले रहा है...
हर कोई ले रहा है मेरा नाम पीते-पीते
हर कोई ले रहा है मेरा नाम पीते-पीते

मैं हो गया, मैं हो गया, मैं हो गया
मैं हो गया जहाँ में बदनाम पीते-पीते
मैं हो गया जहाँ में बदनाम पीते-पीते

पीते-पीते, पीते-पीते
पीते-पीते, पीते-पीते
पीते-पीते, पीते-पीते
पीते-पीते, पीते-पीते



Credits
Writer(s): Roopkumar Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link