Koi Yahan Insaan

कोई यहाँ इंसाँ जग में चाहे सारी खुशियाँ पा ले
कोई यहाँ इंसाँ जग में चाहे सारी खुशियाँ पा ले
अगर माँ नहीं, तो बंदे नहीं हैं ये खुशियाँ काम की

हो, कोई यहाँ कितना बड़ा हो, चाहे सारी दुनिया पा ले
अगर माँ नहीं, तो बंदे नहीं हैं ये दुनिया काम की

यूँ तो सारे मिल जाएँगे भाई-बहन बन के सगे
यूँ तो सारे मिल जाएँगे भाई-बहन बन के सगे
भेद ये जब खुल जाएँगे, रिश्ते सभी होंगे झूठे

कैसा बना, कैसा बना रिश्ता माँ का, जिसे कोई भी ना ठगे
कैसा बना रिश्ता माँ का, जिसे कोई भी ना ठगे
हो, कोई रिश्तेदारी का जो प्यार कितना भी वो पा ले
अगर माँ नहीं, तो बंदे नहीं रिश्तेदारी काम की

जोगी हो या हो संसारी, माँ का प्यार चाहें सभी
जोगी हो या हो संसारी, माँ का प्यार चाहें सभी
माँ ना हो तो नम हो जाएँ आँसुओं से आँखें कभी

ममता भरी, ममता भरी डोर है ये, साँसों से हमेशा जुड़ी
ममता भरी डोर है ये, साँसों से हमेशा जुड़ी
हो, माँ तो माँ रहेगी, भैया, कोई कितना भी झूठ लाए
अगर माँ नहीं, तो बंदे नहीं कोई हस्ती काम की

हो, कोई यहाँ इंसाँ जग में चाहे सारी खुशियाँ पा ले
अगर माँ नहीं, तो बंदे नहीं हैं ये खुशियाँ काम की
अगर माँ नहीं, तो बंदे नहीं हैं ये खुशियाँ काम की
अगर माँ नहीं, तो बंदे नहीं हैं ये दुनिया काम की



Credits
Writer(s): Abhijeet Ganguly, Ashish Narula, Shyam Anuragi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link