De Daru

सावन का मस्त महीना है
सावन का मस्त महीना है
क्या सागर है, क्या मीना है
ये पीना भी कोई पीना है
पीना है, पीना है, पीना है

तो मुँह से लगा के बोतल पीने दे दारू, दे दारू, दे दारू
ओ, मेरे भैया दे दारू, दे दारू, दे दारू
मुँह से लगा के बोतल पीने दे दारू

अरे, बड़े दिनों के बाद मिली है ये दारू, दे दारू, दे दारू
बड़े दिनों के बाद मिली है ये दारू
अरे, होश रहे ना बाक़ी साकी दे दारू, दे दारू, दे दारू
(ओ, मेरे भैया दे दारू, दे दारू, दे दारू)
बैजू भैया की (जय)

जब दारू अंदर जाएगी (आहा!)
जब दारू अंदर जाएगी
ਗੱਲ सच्ची बाहर आएगी
ये अंदर-बाहर होने दो
हमें हँसने दो, हमें रोने दो
हमें हँसने दो, हमें रोने दो

सब भेद-भरम, भरम...
सब भेद-भरम खुल जाएँगे
सब काँटे पे तुल जाएँगे
सब भेद-भरम खुल जाएँगे
सब काँटे पे तुल जाएँगे

हम बुरे सही, पर अच्छे हैं
क्योंकि हम दिल के सच्चे हैं
सच्चे हैं, सच्चे हैं, सच्चे हैं

अरे, झूठ कहें तो जान हमारी ले दारू, ले दारू, ले दारू
अरे, बड़े दिनों के बाद मिली है ये दारू, दे दारू, दे दारू
(ओ, मेरे भैया दे दारू)
Johnny भैया की (जय)

One peg, two peg, three peg, four peg
Four peg, three peg, two peg, one peg

हम पी कर होश में आएँ हैं
हाँ, अब हम जोश में आएँ हैं
पानी में आग मिलाई हैं
कुछ गर्मी खून में आयी हैं

मस्ती सर चढ़कर बोलेगी (हरी ॐ)
अब गोरी घूँघट खोलेगी (अय्या अम्मा)
मस्ती सर चढ़कर बोलेगी
अब गोरी घूँघट खोलेगी

दो हाथ किसी के पड़े नहीं
हम बड़े दिनों से लड़े नहीं
अरे, लड़े नहीं, लड़े नहीं, लड़े नहीं

अरे, आज किसी को मारेंगे पी के दारू, दे दारू, दे दारू
अरे, बड़े दिनों के बाद मिली है ये दारू, दे दारू, दे दारू
ओ, मेरे भैया दे दारू, दे दारू, दे दारू

साहेब, ओ साहेब
पंछी पिंजरें से छूट गएँ
सब अपने वादें टूट गएँ
लो साहेब हमसे रूठ गए

कुछ ऐसे यहाँ पर बंदे हैं
कुछ ऐसे यहाँ पर बंदे हैं
मुँह गोरा, मुँह गोरा
मुँह गोरा, काले धँधे हैं
कुछ ऐसे यहाँ पर बंदे हैं

ग़ैरों से सौदा करते हैं
अपनों से धोखा करते हैं
दुश्मन के खिदमतगारों को
इस देश के सब गद्दारों को
दुश्मन के खिदमतगारों को
इस देश के सब गद्दारों को

हम ऐसा सबक सिखाएँगे
वो हमको भूल ना पाएँगे
(पाएँगे, पाएँगे, पाएँगे)

अरे देता जा, देता जा, दारू पे दारू, दे दारू, दे दारू
अरे, बड़े दिनों के बाद मिली है ये दारू, दे दारू, दे दारू
ओ, मेरे भैया दे दारू, दे दारू, दे दारू
ओ, मेरे भैया दे दारू (दे दारू, दे दारू...)

किंटन किट्टू जी की जय
दे दारू, दे दारू
ओ, मेरे किंटन दे दारू
अरे, दे दारू, दे दारू

धाधा, नाना, मामा, चाचा
कालू, चालु, मारूँ, कारूँ
किंटन किट्टू जी की...



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Dj Bhuvi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link