Meri Kahaani Bhulane Waale

ये गीत, इसका उनवान है; भारत माँ की पुकार
और ये उस वक़्त लिखा गया था
जिस वक़्त चीन ने भारत पर हमला किया था
ये उस वक़्त का गीत है जो कि दिल्ली में
पंडित जवाहर लाल नेहरू साहब
के सामने ये पेश किया गया था

और इस गीत को गाते वक़्त मोहम्मद रफ़ी साहब
के भी आँखों से आँसू आ गए थे
और उस वक़्त के हालात ऐसे थे
ना जाने कितने घर उजड़ गए थे
ना जाने कितनी माँओं की गोदें उजड़ गईं थीं
ना जाने कितनी बहनें अपने भाइयों से बिछड़ गईं थीं
तो ये गीत में वो तमाम जज़्बात हैं



Credits
Writer(s): Naushad Ali, Shakeel Badayuni
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link