Dil Ne Dhadkana

वो मेरा रौनक़-ए-महफ़िल कहाँ है?
मेरी बिजली, मेरा हासिल कहाँ है?
मुक़ाम उसका है दिल की ख़ल्वतों में
ख़ुदा जाने मुक़ाम-ए-दिल कहाँ है

जिस दिन से जुदा वो हमसे हुए
इस दिल ने धड़कना छोड़ दिया
इस दिल ने धड़कना छोड़ दिया

है चाँद का मुँह उतरा-उतरा
तारों ने चमकना छोड़ दिया
तारों ने चमकना छोड़ दिया

वो पास हमारे रहते थे
बेरुत भी बहार आ जाती थी
वो पास हमारे रहते थे
बेरुत भी बहार आ जाती थी

अब लाख बहारें आएँ तो क्या?
अब लाख बहारें आएँ तो क्या?
फूलों ने महकना छोड़ दिया
फूलों ने महकना छोड़ दिया

है चाँद का मुँह उतरा-उतरा
तारों ने चमकना छोड़ दिया
इस दिल ने धड़कना छोड़ दिया

हमराह कोई साथी भी नहीं
अब याद कोई बाक़ी भी नहीं
हमराह कोई साथी भी नहीं
अब याद कोई बाक़ी भी नहीं

अब फूल खिले ज़ख़्मों के क्या?
अब फूल खिले ज़ख़्मों के क्या?
आँखों ने बरसना छोड़ दिया
आँखों ने बरसना छोड़ दिया

है चाँद का मुँह उतरा-उतरा
तारों ने चमकना छोड़ दिया
इस दिल ने धड़कना छोड़ दिया

हमने ये दुआ जब भी माँगी
तक़दीर बदल दे, ऐ मालिक
हमने ये दुआ जब भी माँगी
तक़दीर बदल दे, ऐ मालिक

आवाज़ आई कि अब हम ने
आवाज़ आई कि अब हम ने
तक़दीर बदलना छोड़ दिया
तक़दीर बदलना छोड़ दिया

है चाँद का मुँह उतरा-उतरा
तारों ने चमकना छोड़ दिया
तारों ने चमकना छोड़ दिया

जिस दिन से जुदा वो हमसे हुए
इस दिल ने धड़कना छोड़ दिया
इस दिल ने धड़कना छोड़ दिया

जिस दिन से जुदा वो हमसे हुए
इस दिल ने धड़कना छोड़ दिया
इस दिल ने धड़कना छोड़ दिया



Credits
Writer(s): Shakeel Badayuni, Pankaj Udhas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link