Chamcham Naachoongi

बरसात हो और रात हो
तन्हाई हो, तेरा साथ हो

तो छम-छम नाचूँगी
मैं छम-छम नाचूँगी
तो छम-छम नाचूँगी
मैं छम-छम नाचूँगी

तेरा आँचल हो, लड़का पागल हो
नैनों वाले तीरों से दीवाना तेरा घायल हो

ओ, तो छम-छम नाचूँगी
मैं छम-छम नाचूँगी
तो छम-छम नाचूँगी
मैं छम-छम नाचूँगी

एक हसीं आईना हो, तेरी सूरत हो
मैं तेरा, सनम, दीदार करूँ
एक हसीं आईना हो, तेरी सूरत हो
मैं तेरा, सनम, दीदार करूँ

मैं तुझको छू लूँ, महसूस करूँ
और नयी अदा से प्यार करूँ

तू शरमाए, मैं छेड़ूँ तुझे
बाँहों में, जानम, मैं भर लूँ तुझे

ओ, तो छम-छम नाचूँगी
मैं छम-छम नाचूँगी
तो छम-छम नाचूँगी
मैं छम-छम नाचूँगी

एक शमा जली हो, दो चेहरे हों
एक तेरा हो, एक मेरा हो
एक शमा जली हो, दो चेहरे हों
एक तेरा हो, एक मेरा हो

धड़कन की सदाएँ, साँसों की गर्मी
कुछ तेरी हों, कुछ मेरी हों

दो साए मिले, एक हो जाएँ
प्यार में दोनों खो जाएँ

ओ, तो छम-छम नाचूँगी
मैं छम-छम नाचूँगी
तो छम-छम नाचूँगी
मैं छम-छम नाचूँगी

बरसात हो और रात हो
तन्हाई हो, तेरा साथ हो

तेरा आँचल हो, लड़का पागल हो
नैनों वाले तीरों से दीवाना तेरा घायल हो

ओ, तो छम-छम नाचूँगी
मैं छम-छम नाचूँगी
जी, छम-छम नाचूँगी
मैं छम-छम नाचूँगी

हाँ, छम-छम नाचूँगी
मैं छम-छम नाचूँगी
रे, छम-छम नाचूँगी
मैं छम-छम नाचूँगी



Credits
Writer(s): Usha Khanna, Saawan Kumar Tak
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link