Jeena Nahi

कह दो की तुम हो मेरी वरना, जीना नहीं, मुझे है मरना
कह दो की तुम हो मेरी वरना, जीना नहीं, मुझे है मरना
देखो कभी न ऐसा कहना, देखो कभी न ऐसा करना
यही अदा तो एक सितम है, सुनो तुम्हे मेरी कसम है
कह दो की तुम हो मेरी वरना, जीना नहीं, मुझे है मरना
देखो कभी न ऐसा कहना, देखो कभी न ऐसा करना
यही अदा तो एक सितम है, सुनो तुम्हे मेरी कसम है
कह दो की तुम हो मेरी वरना, जीना नहीं, मुझे है मरना
विमल
तुम आज मुझसे ये एक वादा कर लो, फिर न कोई तुम शरारत करोगे
जुटने मुहब्बत मैं करती हूं तुमसे, मुझसे तुम उतनी मुहब्बत करोगे, मुहब्बत करोगे,
यही अदा तो एक सितम है, सुनो तुम्हे मेरी कसम है
कह दो की तुम हो मेरी वरना, जीना नहीं, मुझे है मरना
विमल
कल दिल दुखाया था मौन तुम्हारा, इस बात का आज तक मुझको है ग़म, ये सोच के माफ कर देना मुझको,
मेरी ये पहली मुहब्बत है जानम, मुहब्बत है जानम,
यही अदा तो एक सितम है, सुनो तुम्हे मेरी कसम है
कह दो की तुम हो मेरी वरना, जीना नहीं, मुझे है मरना
विमल
शिकवे-गिले, शिकवे-गिले,
शिकवे-गिले, सब हैं कल की कहानी, अब ज़िन्दगी भर ख़फ़ा हम न होंगे
अब मैं तुम्हारा हूँ, और बस तुम्हारा,
मर जाऊं भी तो जुदा हम न होंगे
अब ख़फ़ा हम न होंगे, बेवफा अब न होंगे
यही अदा तो एक सितम है, सुनो तुम्हे मेरी कसम है
कह दो की तुम हो मेरी वरना, जीना नहीं, मुझे है मरना
देखो कभी न ऐसा कहना, देखो कभी न ऐसा करना
यही अदा तो एक सितम है, सुनो तुम्हे मेरी कसम है
यही अदा तो एक सितम है, सुनो तुम्हे मेरी कसम है



Credits
Writer(s): Laxmikant Kudalkar, Sharma Pyarelal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link