Hum Na Tode (From "Boss")

रे पासै ने हट जा, रे ताऊ
Boss आ रीया से
बेरा कोनी के तनै
Boss रे, boss

हम ना छोड़े, तोड़े, फोड़े
जो भी हम से पंगा ले
हम ना छोड़े, तोड़े, फोड़े
जो भी हम से पंगा ले

Collar निकाल के, jeans फ़टी डाल के
दुनिया को बाँध के अपने रूमाल से
हम तो चले झूमते, दाएँ-बाएँ घूमते
Hey, मस्ती full-on रे, रोकेगा कौन रे? hey
अरे, मस्ती full-on रे, रोकेगा कौन रे?

Hmm, हम ना छोड़े, तोड़े, फोड़े
जो भी हम से पंगा ले
हम ना छोड़े, तोड़े, फोड़े
जो भी हम से पंगा ले

Hey, जो भी यहाँ बात करेगा अकड़ के
टाँग देंगे उस को चाँद पे, पकड़ के
अपना तो मिजाज़ ही बड़ा हैं मनमाना

हो, हम है boss, बाक़ी सब यहाँ ग़ुलाम हैं
आते-जाते हम को ठोकते सलाम हैं
अपने ही उसूल पे चलें ये जमाना

माना हम ने हम ढीठ है
लेकिन दिल के हम neat हैं
माना हम ने हम ढीठ है
लेकिन दिल के हम neat हैं

गीत यही छेड़ के अपनी guitar पे
फ़िकरों का आसमाँ सिर से उतार के
हम तो चले झूमते, ओ, दाएँ-बाएँ घूमते
Hmm, मस्ती full-on रे, रोकेगा कौन रे?
हो, मस्ती full-on रे, रोकेगा कौन रे?

रे, ख़तम नहीं हुआ, बावली पूँछ, अबे, ढोल पीट ले
रे, guitar बजा ले Jackson की औलाद
रे, पीपड़ी ने फूँक ले, हवा नहीं भर नी के अंदर?
रे, orchestra, बजा

हो, अपनी तो हैं सीधी-साधी सी philosophy
खाते-पीते मौज में कटे ये ज़िन्दगी
दिल रहे ख़ुशी के ही नशे में चकराया

हो, हम तो चीज़ हैं कमाल की, पहचान लो
यार, जा के हुस्न वालों से ये जान लो
हम ने ही तो लड़कियों का दिल धड़काया

अपने चर्चें अखबार में
छपते रहते हैं प्यार में
अपने चर्चें अखबार में
हाँ, छपते रहते हैं प्यार में

इश्क़ हम तो करते हैं अपने हिसाब से
हम पे यक़ीं ना हो तो पूछ लो जनाब से
ओ, हम तो चले झूमते, दाएँ-बाएँ घूमते
मस्ती full-on रे, रोकेगा कौन रे?
Uh, मस्ती full-on रे, रोकेगा कौन रे? hey

हम ना छोड़े, तोड़े, फोड़े
जो भी हम से पंगा ले
हम ना छोड़े, तोड़े, फोड़े
जो भी हम से पंगा ले

रे ताऊ, boss चला गया
इब ता ईह किछड़ कूद



Credits
Writer(s): Kumaar, P.a. Deepak
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link