Sitam Ki Andhi Se Bichad Ki Dali Se

सितम की आंधी से, बिछड़ के डाली से
चमन का फूल यहाँ कैसे खिलेगा
कौन बनेगा तेरा सहारा
डूबी है नैया, दूर किनारा
जिसने तेरे चेहरे की मुस्कानों को छिना है
ऐसी ज़ालिम दुनिया में मरते मरते जीना है
सितम की आंधी से, बिछड़ के डाली से
चमन का फूल यहाँ कैसे खिलेगा
कौन बनेगा तेरा सहारा
डूबी है नैया, दूर किनारा
करेगा जो भी यहाँ, भरेगा वो ही यहाँ
करम के बंधन को भूल न जाना
खून के बदले खून मिलेगा
प्यार के बदले प्यार मिलेगा
सागर गहरे गहरे है
लहरों में ना खो जाना
जीवन के दो पहलु है
गाफ़िल तू ना हो जाना
करेगा जो भी यहाँ, भरेगा वो ही यहाँ
करम के बंधन को भूल न जाना
खून के बदले खून मिलेगा
प्यार के बदले प्यार मिलेगा
ख़ुशी थी जीवन में तुम्हारे आने से
तुम्हारे जाने से टूट गया दिल
कैसे जियेंगे तेरे बिना हम
कैसे सहेंगे ज़िन्दगी के ग़म
क्या क्या मैंने सोचा था
क्या ये मैंने पाया है
अपने हाथों से मैंने अपना खून जलाया है
करेगा जो भी यहाँ, भरेगा वो ही यहाँ
करम के बंधन को भूल न जाना
खून के बदले खून मिलेगा
प्यार के बदले प्यार मिलेगा



Credits
Writer(s): Ilaiya Raaja, P. K. Mishra, Deepak Santosh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link