Meri Jawani

ढीला-ढाला घाघरा, उपे तंग-तंग ई चोली
लेके आई अईसन जवानी, चल गई ना गोली

(हाय), अरे, हमका भी देके जाओ कोनो निशानी
कहाँ लेके जाओगी ई नमकीन जवानी? आएँ

मेरी जवानी किसको मिलेगी? (ठुमक-ठुमक, ठुमक-ठुमक)
इसको मिलेगी, उसको मिलेगी (ठुमक-ठुमक)
ओ, मेरी जवानी किसको मिलेगी?
इसको मिलेगी, उसको मिलेगी
मेरी जवानी किसको मिलेगी?
इसको मिलेगी, उसको मिलेगी

लगा है दीवानों में सट्टा, हाय

लाखों हुए हैं बईमान जो सरका मेरा दुपट्टा
लाखों हुए हैं बईमान जो सरका मेरा दुपट्टा

ए, मेरी जवानी किसको मिलेगी?
इसको मिलेगी, उसको मिलेगी

लगा है दीवानों में सट्टा, हाय

लाखों हुए हैं बईमान जो सरका मेरा दुपट्टा
लाखों हुए हैं बईमान जो सरका मेरा दुपट्टा

(ठुमक-ठुमक, ठुमक-ठुमक)
(ठुमक-ठुमक)

तीर नज़र के चल रहे हैं
सारे निशाने मेरे बन रहे हैं
तीर नज़र के चल रहे हैं
सारे निशाने मेरे बन रहे हैं

देखो तो देखो कैसे इक समाँ पे १०० परवाने चल रहे हैं?
राजा, अँगूर है ये खट्टा, हाय

लाखों हुए हैं बईमान जो सरका मेरा दुपट्टा
लाखों हुए हैं बईमान जो सरका मेरा दुपट्टा

देखा तनी पतली कमरिया के झटका
हम तो अटके, साला, पूरा UP, Bihar भी अटका, अँ?

हर ज़ुबाँ पे चर्चा है मेरा
ऐसी कयामत है रूप मेरा
(ठुमक-ठुमक, ठुमक-ठुमक)
हर ज़ुबाँ पे चर्चा है मेरा
ऐसी कयामत है रूप मेरा

जलवे अपने जो मैंने दिखाए
अरे, शहर से आशिक़ चल के आए
चाहे दिल्ली हो या कलकत्ता, हाय

लाखों हुए हैं बईमान जो सरका मेरा दुपट्टा
लाखों हुए हैं बईमान जो सरका मेरा दुपट्टा

मेरी जवानी किसको मिलेगी?
मुझको मिलेगी, मुझको मिलेगी
मेरी जवानी किसको मिलेगी?
(मुझको मिलेगी रे, मुझको मिलेगी)

लगा है दीवानों में सट्टा, हाय

लाखों हुए हैं बईमान जो सरका मेरा दुपट्टा
लाखों हुए हैं बईमान जो सरका मेरा दुपट्टा
लाखों हुए हैं बईमान जो सरका मेरा दुपट्टा



Credits
Writer(s): Anand Anand Raj, Bhardwaj Praveen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link