Ishq Junu Hai

हो, इश्क़ जुनूँ है, इश्क़ नशा है
इश्क़ दीवाना कर दे सब को
दुनिया क्या है, हो, आलम क्या है
इश्क़ में आशिक़ पाए रब को, पाए रब को

(इश्क़ जुनूँ है, इश्क़ नशा है)
(इश्क़ जुनूँ है, इश्क़ नशा है)
(इश्क़ जुनूँ है, इश्क़ नशा है)
(इश्क़ जुनूँ है, इश्क़ नशा है)

इश्क़ सनम, इश्क़ ख़ुदा, इश्क़ बिना है क्या?
इश्क़ सनम, इश्क़ ख़ुदा, इश्क़ बिना है क्या?
ना होंगे कभी मिलके जुदा, हुआ रे, हमें इश्क़ हुआ
ना होंगे कभी मिलके जुदा, हुआ रे, हमें इश्क़ हुआ

इश्क़ सनम, इश्क़ ख़ुदा, इश्क़ बिना है क्या?
इश्क़ सनम, इश्क़ ख़ुदा, इश्क़ बिना है क्या?
ना होंगे कभी मिलके जुदा, हुआ रे, हमें इश्क़ हुआ
ना होंगे कभी मिलके जुदा, हुआ रे, हमें इश्क़ हुआ

बेक़रार कर दिया है, बेक़रार हो गए
दोनों एक-दूसरे की चाहतों में खो गए
ना तुझे ख़याल, यारा, ना मुझे ख़याल है
तेरा-मेरा आशिक़ी में एक जैसा हाल है
तेरा-मेरा आशिक़ी में एक जैसा हाल है

इश्क़ सज़ा, इश्क़ मज़ा, इश्क़ बिना है क्या?
इश्क़ सज़ा, इश्क़ मज़ा, इश्क़ बिना है क्या?
ना होंगे कभी मिलके जुदा, हुआ रे, हमें इश्क़ हुआ
ना होंगे कभी मिलके जुदा, हुआ रे, हमें इश्क़ हुआ

तेरी इस झुकी नज़र को प्यार का सलाम है
मेरे इन लबों पे, दिलबर, सिर्फ़ तेरा नाम है
तू इशारा जो करे तो मैं ज़माना छोड़ दूँ
ना करूँ किसी की परवाह, रस्में सारी तोड़ दूँ
ना करूँ किसी की परवाह, रस्में सारी तोड़ दूँ

इश्क़ हसीं, इश्क़ जवाँ, इश्क़ बिना है क्या?
इश्क़ हसीं, इश्क़ जवाँ, इश्क़ बिना है क्या?
ना होंगे कभी मिलके जुदा, हुआ रे, हमें इश्क़ हुआ
ना होंगे कभी मिलके जुदा, हुआ रे, हमें इश्क़ हुआ

इश्क़ सनम, इश्क़ ख़ुदा, इश्क़ बिना है क्या?
इश्क़ सनम, इश्क़ ख़ुदा, इश्क़ बिना है क्या?
ना होंगे कभी मिलके जुदा, हुआ रे, हमें इश्क़ हुआ
ना होंगे कभी मिलके जुदा, हुआ रे, हमें इश्क़ हुआ

इश्क़ तो है साँसों की ख़ुशबू
इश्क़ दिलों की धड़कन है
बिन जोड़े जो जुड़ जाता है
इश्क़ तो ऐसा बंधन है, बंधन है, बंधन है

(इश्क़ जुनूँ है, इश्क़ नशा है)
(इश्क़ जुनूँ है, इश्क़ नशा है)
(इश्क़ जुनूँ है, इश्क़ नशा है)
(इश्क़ जुनूँ है, इश्क़ नशा है)



Credits
Writer(s): Anu Malik, Sameer Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link