Nanhi Nanhi Neeli Neeli

नन्ही-नन्ही, नीली-नीली अधखुली अँखियों में
चाँदनी के रथ पे सवार हो के आ
निंदिया की रानी तू सयानी, अंजानी बनी
आ तू ना जा, कहीं और ना जा
तू यहाँ अँखियों को सुला तो ज़रा
आ तू ना जा, कहीं और ना जा
निंदिया पलकों में समा तो ज़रा

हाँ, नन्ही-नन्ही, नीली-नीली अधखुली अँखियों में
चाँदनी के रथ पे सवार हो के आ
निंदिया की रानी तू सयानी, अंजानी बनी
आ तू ना जा, कहीं और ना जा
तू यहाँ अँखियों को सुला तो ज़रा
आ तू ना जा, कहीं और ना जा
निंदिया पलकों में समा तो ज़रा

प्यारी-प्यारी अँखियों में निंदिया तू आ भी जा
भोली-भाली अँखियों में निंदिया तू आ भी जा
प्यारी-प्यारी अँखियों में निंदिया तू आ भी जा
भोली-भाली अँखियों में निंदिया तू आ भी जा
कजरारी अँखियों में निंदिया तू आ भी जा
मतवाली अँखियों में निंदिया तू आ भी जा
निंदिया तू आ भी जा

हो, नन्ही-नन्ही, नीली-नीली अधखुली अँखियों में
चाँदनी के रथ पे सवार हो के आ
निंदिया की रानी तू सयानी, अंजानी बनी
आ तू ना जा, कहीं और ना जा
तू यहाँ अँखियों को सुला तो ज़रा
आ तू ना जा, कहीं और ना जा
निंदिया पलकों में समा तो ज़रा

राह भूली तू कहाँ? निंदिया तू ये बता
काहे जागे नैन यहाँ? निंदिया तू ये बता
राह भूली तू कहाँ? निंदिया तू ये बता
काहे जागे नैन यहाँ? निंदिया तू ये बता
कौन मिला तुझे वहाँ? निंदिया तू ये बता
आयेगी तू कब यहाँ? निंदिया तू ये बता
निंदिया तू ये बता

हो, नन्ही-नन्ही, नीली-नीली अधखुली अँखियों में
चाँदनी के रथ पे सवार हो के आ
निंदिया की रानी तू सयानी, अंजानी बनी
आ तू ना जा, कहीं और ना जा
तू यहाँ अँखियों को सुला तो ज़रा
आ तू ना जा, कहीं और ना जा
निंदिया पलकों में समा तो ज़रा

छोटे-छोटे होंठों पर प्यारी मुस्कान है
प्यारी मुस्कान में ही बसी मेरी जान है
छोटे-छोटे होंठों पर प्यारी मुस्कान है
प्यारी मुस्कान में ही बसी मेरी जान है
बसी मेरी जान जहाँ वो मेरा जहान है
वो मेरा जहान, वो ही मेरा आसमान है
मेरा आसमान है

Hmm, नन्ही-नन्ही, नीली-नीली अधखुली अँखियों में
चाँदनी के रथ पे सवार हो के आ
निंदिया की रानी तू सयानी, अंजानी बनी
आ तू ना जा, कहीं और ना जा
तू यहाँ अँखियों को सुला तो ज़रा



Credits
Writer(s): Mohan 00649047329 Sharma, Dubey Dinesh Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link