Mumma

माँ, मेरी माँ, प्यारी माँ, mumma
हो, माँ, मेरी माँ, प्यारी माँ, mumma

हाथों की लकीरें बदल जाएँगी
ग़म की ये ज़ंजीरें पिघल जाएँगी
हो ख़ुदा पे भी असर, तू दुआओं का है घर

मेरी माँ, मेरी माँ, प्यारी माँ, mumma
हो, माँ, मेरी माँ, प्यारी माँ, mumma

बिगड़ी क़िस्मत भी सँवर जाएगी
ज़िंदगी तराने ख़ुशी के गाएगी
तेरे होते किस का डर? तू दुआओं का है घर

मेरी माँ, मेरी माँ, प्यारी माँ, mumma
हो, माँ, मेरी माँ, प्यारी माँ, mumma

यूँ तो मैं सब से न्यारा हूँ
तेरा माँ, मैं दुलारा हूँ

यूँ तो मैं सब से न्यारा हूँ
पर तेरा माँ, मैं दुलारा हूँ

दुनिया में जीने से ज़्यादा उलझन है, माँ
तू है Amar का जहाँ

तू गुस्सा करती है, बड़ा अच्छा लगता है
तू कान पकड़ती है, बड़ी जोर से लगता है
मेरी माँ

मेरी माँ, मेरी माँ, प्यारी माँ, mumma
हो, माँ, मेरी माँ, प्यारी माँ, mumma

हाथों की लकीरें बदल जाएँगी
ग़म की ये ज़ंजीरें पिघल जाएँगी
हो ख़ुदा पे भी असर, तू दुआओं का है घर

मेरी माँ, मेरी माँ, प्यारी माँ, mumma
हो, माँ, मेरी माँ, प्यारी माँ, mumma



Credits
Writer(s): Paresh, Kailash Kher, Naresh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link