Mujhe Aisa Ladka

मुझे ऐसा लड़का चाहिए
जो मुझ से इतना प्यार करे
हाँ, मुझे ऐसा लड़का चाहिए
जो मुझ से इतना प्यार करे
कि मैं ख़ुशी के मारे मर जाऊँ

हाँ, मुझे ऐसा लड़का चाहिए
जो मुझ से इतना प्यार करे
कि मैं ख़ुशी के मारे मर जाऊँ
हाँ, कि मैं ख़ुशी के मारे मर जाऊँ

वो लड़का छैल छबीला हो
कुछ चंचल, कुछ शर्मिला हो
वो लड़का छैल छबीला हो
कुछ चंचल, कुछ शर्मिला हो

उस की बातें हो प्यार भरी
उस का अंदाज़ नशीला हो
मधहोश कर जाए मुझको
मधहोश उसे मैं कर जाऊँ

हाँ, मुझे ऐसा लड़का चाहिए
जो मुझ से इतना प्यार करे
कि मैं ख़ुशी के मारे मर जाऊँ
हाँ, कि मैं ख़ुशी के मारे मर जाऊँ

मेरे दिल में जिस का उजाला हो
मनमौजी हो, मतवाला हो
हाँ, मेरे दिल में जिस का उजाला हो
मनमौजी हो, मतवाला हो

मैं उस पे हमेशा नाज़ करूँ
वो बहुत बड़े दिलवाला हो
वो मेरे दिल में उतर जाए
मैं उस के दिल में...
हाँ, उस के दिल में उतर जाऊँ

मुझे ऐसा लड़का चाहिए
जो मुझ से इतना प्यार करे
हाँ-हाँ, मुझे ऐसा लड़का चाहिए
जो मुझ से इतना प्यार करे

कि मैं ख़ुशी के मारे मर जाऊँ
हाँ, कि मैं ख़ुशी के मारे मर जाऊँ



Credits
Writer(s): Aadesh Shrivastava, Qateel Shifai
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link