Chala Bhi Aa Aaja Rasiya

चला भी आ, आजा रसिया
ओ, जाने वाले आजा तेरी याद सताए
ख़्वाबों का घरौंड़ा कहीं टूट ना जाए
जाने वाले आजा तेरी याद सताए
ख़्वाबों का घरौंड़ा कहीं टूट ना जाए

चला भी आ, हो, आजा रसिया
जाने वाले आजा तेरी याद सताए
ख़्वाबों का घरौंड़ा कहीं टूट ना जाए

मुरझा चले हैं अरमान सारे
धुँधला गए हैं सभी उजले नज़ारे
कैसे जीऊँगी ग़मों के सहारे?
तरसी निगाहें मेरी तुझको सदाए दे
धड़कन तुझको पुकारे

चला भी आ, हो, आजा रसिया
बैठी हूँ मैं कब से तेरी आस लगाए
जाने वाले आजा तेरी याद सताए

इतना बता जा, तेरे दिल में क्या है?
ला के दोराहे पे बिछड़ना गुन्हा है
इस ज़िन्दगी का तू ही आसरा है
क्या वो ख़ता है? जिसपे ख़फ़ा है तू, जिसकी सज़ा है

चला भी आ, हो, आजा रसिया
दिल तो गया मेरा कहीं जान ना जाए
जाने वाले आजा तेरी याद सताए
चला भी आ...

मेरी लगन को कहाँ तूने जाना
तेरे लिए तो मेरा दिल है दीवाना
हर साँस मेरी तेरा ही तराना
ये ज़िन्दगानी क्या है? तेरी कहानी है, तेरा ही फ़साना

तेरा मेरा, हो, वो है रिश्ता
के टूटें जो बलाएँ तो भी टूट ना पाए
टूटें जो बलाएँ तो भी टूट ना पाए
टूटें जो बलाएँ तो भी टूट ना पाए
टूटें जो बलाएँ तो भी टूट ना पाए



Credits
Writer(s): Laxmikant-pyarelal, Sajan Shahri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link