Khuda Kare Ke Mohabbat Mein Yeh Maqam Aaye

ख़ुदा करे के मोहब्बत में ये मक़ाम आये
किसी का नाम लूँ, लब पे तुम्हारा नाम आये
ख़ुदा करे के मोहब्बत में ये मक़ाम आये
ख़ुदा करे

कुछ इस तरह से जिये, ज़िन्दगी बसर ना हुई
तुम्हारे बाद किसी, रात की सहर ना हुई
सहर नज़र से मिले, ज़ुल्फ़ ले के शाम आई
किसी का नाम लूँ, लब पे तुम्हारा नाम आये
ख़ुदा करे के मोहब्बत में ये मक़ाम आये
ख़ुदा करे

खुद अपने घर में वो, मेहमान बन के आये हैं
सितम तो देखिये, अन्जान बन के आये हैं
हमारी दिल की तड़प आज कुछ तो काम आये
किसी का नाम लूँ, लब पे तुम्हारा नाम आये
ख़ुदा करे के मोहब्बत में ये मक़ाम आये
ख़ुदा करे

वही है साज़, वही गीत है, वही मंज़र
हर एक चीज़ वही है, नहीं हो तुम वो मगर
उसी तरह से निगाहें, उठें सलाम आये
किसी का नाम लूँ, लब पे तुम्हारा नाम आये
ख़ुदा करे के मोहब्बत में ये मक़ाम आये



Credits
Writer(s): Naushad, Tassilo Ippenberger
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link