Bedardi Balma Tujhko

बेदर्दी बालमा तुझको
मेरा मन याद करता है
बेदर्दी बालमा तुझको
मेरा मन याद करता है

बरसता है जो आँखों से
वो सावन याद करता है
बेदर्दी बालमा तुझको
मेरा मन याद करता है

कभी हम साथ गुज़रे
जिन सजीली राहगुज़ारों से
ख़िज़ाँ के भेस में गिरते हैं
अब पत्ते चनारों से

ये राहें याद करती हैं
ये गुलशन याद करता है

बेदर्दी बालमा तुझको
मेरा मन याद करता है
बरसता है जो आँखों से
वो सावन याद करता है
बेदर्दी बालमा तुझको
मेरा मन याद करता है

कोई झोंका हवा का
जब मेरा आँचल उड़ाता है
गुमाँ होता है जैसे तू
मेरा दामन हिलाता है

कभी चूमा था जो तूने
वो दामन याद करता है

बेदर्दी बालमा तुझको
मेरा मन याद करता है
बरसता है जो आँखों से
वो सावन याद करता है
बेदर्दी बालमा तुझको
मेरा मन याद करता है

वो ही हैं झील के मंज़र
वो ही किरणों की बरसातें
जहाँ हम-तुम किया करते थे
पहरों प्यार की बातें

तुझे इस झील का
ख़ामोश दर्पण याद करता है

बेदर्दी बालमा तुझको
मेरा मन याद करता है
बरसता है जो आँखों से
वो सावन याद करता है
बेदर्दी बालमा तुझको
मेरा मन याद करता है



Credits
Writer(s): Jaikshan Shankar, Jaipuri Hasrat
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link