Main Shair Badnaam

मैं शायर बदनाम
मैं शायर बदनाम
मैं चला, मैं चला
महफ़िल से नाकाम
मैं चला, मैं चला
मैं शायर बदनाम

मेरे घर से तुमको
कुछ सामान मिलेगा
दीवाने शायर का
इक दीवान मिलेगा
और एक चीज़ मिलेगी
टूटा खाली जाम
मैं चला मैं चला
मैं शायर बदनाम

शोलों पे चलना था
काँटों पे सोना था
और अभी जी भर के
किस्मत पे रोना था
जाने ऐसे कितने
बाकी छोड़ के काम
मैं चला मैं चला
मैं शायर बदनाम

रास्ता रोक रही है
थोड़ी जान है बाकी
जाने टूटे दिल में
क्या अरमान है बाकी
जाने भी दे ऐ दिल
सबको मेरा सलाम
मैं चला मैं चला
मैं शायर बदनाम
मैं चला, मैं चला
महफ़िल से नाकाम
मैं चला, मैं चला
मैं शायर बदनाम



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link