Husnwale Tera Jawab Nahin

हुस्नवाले, तेरा जवाब नहीं
हुस्नवाले, तेरा जवाब नहीं
कोई तुझसा नहीं हज़ारों में
हुस्नवाले, तेरा जवाब नहीं

तू है ऐसी कली जो गुलशन में साथ अपने बहार लाई हो
तू है ऐसी किरन जो रात ढले चाँदनी में नहा के आई हो
ये तेरा नूर, ये तेरे जलवे, जिस तरह चाँद हो सितारों में

हुस्नवाले, तेरा जवाब नहीं

तेरी आँखों में ऐसी मस्ती है, जैसे छलके हुए हों पैमाने
तेरे होंठों पे वो ख़ामोशी है, जैसे बिखरे हुए हों अफ़साने
तेरी ज़ुल्फ़ों की ऐसी रंगत है, जैसे काली घटा बहारों में

हुस्नवाले, तेरा जवाब नहीं

तेरी सूरत जो देख ले शायर, अपने शेरों में ताज़गी भर ले
एक मुसव्विर जो तुझ को पा जाए, अपने ख़्वाबों में ज़िंदगी भर ले
नग़मागर ढूँढ ले अगर तुझको, दर्द भर ले वो दिल के तारों में

हुस्नवाले, तेरा जवाब नहीं
कोई तुझसा नहीं हज़ारों में
हुस्नवाले, तेरा जवाब नहीं



Credits
Writer(s): Ravi, Shakeel Badayuni
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link