Teri Pyari Pyari Soorat Ko

तेरी प्यारी प्यारी सूरत को किसकी नज़र न लगे
चश्म-ए-बद दूर

तेरी प्यारी प्यारी सूरत को किसकी नज़र न लगे
चश्म-ए-बद दूर

मुखड़े को छुपा लो आँचल में
कहीं मेरी नज़र ना लगे
चश्म-ए-बद दूर

यु ना अकेले फिरा करो
सबकी नज़र से डरा करो
यु न अकेले फिरा करो
सबकी नज़र से डरा करो
फूल से ज़्यादा नाज़ुक हो तुम
चाल संभलकर चला करो
ज़ुल्फ़ों को गिरा लो गालों पर
मौसम की नज़र ना लगे
चश्म-ए-बद दूर

तेरी प्यारी प्यारी सूरत को किसकी नज़र ना लगे
चश्म-ए-बद दूर

एक झलक जो पाता है राही वही रुक जाता है
एक झलक जो पाता है राही वही रुक जाता है
देख के तेरा रूप सलोना
चाँद भी सर को झुकाता है
देखा ना करो तुम आइना
कहीं खुद की नज़र ना लगे
चश्म-ए-बद दूर

तेरी प्यारी प्यारी सूरत को किसीकी नज़र ना लगे
चश्म-ए-बद दूर

मुखड़े को छुपा लो आँचल में कहीं
मेरी नज़र न लगे
चश्म-ए-बद दूर



Credits
Writer(s): Hasrat Jaipuri, Shankar Jaikishan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link