Yeh Khamoshiyan Yeh Tanhaiyan

ये ख़ामोशियाँ, ये तन्हाईयाँ
मुहब्बत की दुनिया है कितनी जवाँ
ये ख़ामोशियाँ, ये तन्हाईयाँ
मुहब्बत की दुनिया है कितनी जवाँ
ये ख़ामोशियाँ, ये तन्हाईयाँ

ये सर्दी का मौसम बदन काँपे थर-थर
ये हैं बर्फ़ के ढेर या संगेमरमर
बना लें ना क्यों अपनी जन्नत यहाँ
ये ख़ामोशियाँ, ये तन्हाईयाँ
मुहब्बत की दुनिया है कितनी जवाँ
ये ख़ामोशियाँ, ये तन्हाईयाँ

ये ऊँचे पहाड़ों के मगरूर साये
ये कहते हैं इन्साँ नज़र तो मिलाए
फ़रिश्ते भी हैं इस जगह, बेज़ुबां
ये ख़ामोशियाँ, ये तन्हाईयाँ
मुहब्बत की दुनिया है कितनी जवाँ
ये ख़ामोशियाँ, ये तन्हाईयाँ

न पर्दा है कोई, न है कोई चिलमन
जहाँ पाँव रख दें, है फ़िसलन ही फ़िसलन
क़दम छोड़ते जा रहे हैं निशाँ
ये ख़ामोशियाँ, ये तन्हाईयाँ
मुहब्बत की दुनिया है कितनी जवाँ
ये ख़ामोशियाँ, ये तन्हाईयाँ



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Ravi Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link