Udhar Tum Haseen Ho

उधर तुम हसीं हो, इधर दिल जवाँ है
ये रंगीन रातों की एक दास्ताँ है
उधर तुम हसीं हो, इधर दिल जवाँ है
ये रंगीन रातों की एक दास्ताँ है
ये कैसा है नग़्मा? ये क्या दास्ताँ है?
बता, ऐ मोहब्बत, मेरा दिल कहाँ है?
ये कैसा है नग़्मा?
मेरे घर में आई हुई है बहार
क़यामत है, फिर भी करूँ इंतज़ार
मेरे घर में आई हुई है बहार
क़यामत है, फिर भी करूँ इंतज़ार

मोहब्बत कुछ ऐसी सदा दे रही है
मोहब्बत कुछ ऐसी सदा दे रही है
कि ख़ुद रात अंगड़ाइयाँ ले रही है
जिधर देखती हूँ, नज़ारा जवाँ है

उधर तुम हसीं हो, इधर दिल जवाँ है
ये रंगीन रातों की एक दास्ताँ है
ये कैसा है नग़्मा? ये क्या दास्ताँ है?
बता, ऐ मोहब्बत, मेरा दिल कहाँ है?
ये कैसा है नग़्मा?
सुलगती हैं तारों की परछाइयाँ
बुरी हैं मोहब्बत की तन्हाइयाँ
सुलगती हैं तारों की परछाइयाँ
बुरी हैं मोहब्बत की तन्हाइयाँ

महकने लगा मेरी ज़ुल्फ़ों में कोई
महकने लगा मेरी ज़ुल्फ़ों में कोई
लगीं जागने धड़कनें सोई-सोई
मेरी हर नज़र आज दिल की ज़ुबाँ है

उधर तुम हसीं हो, इधर दिल जवाँ है
ये रंगीन रातों की एक दास्ताँ है
ये कैसा है नग़्मा? ये क्या दास्ताँ है?
बता, ऐ मोहब्बत, मेरा दिल कहाँ है?
ये कैसा है नग़्मा?
तरसता हूँ मैं ऐसे दिलदार को
जो दिल में बसा ले मेरे प्यार को
तरसता हूँ मैं ऐसे दिलदार को
जो दिल में बसा ले मेरे प्यार को

तेरे ख़्वाब हैं मेरी रातों पे छाए
तेरे ख़्वाब हैं मेरी रातों पे छाए
मेरे दिल पे हैं तेरी पलकों के साए
कि मेरे लबों पर तेरी दास्ताँ है

उधर तुम हसीं हो, इधर दिल जवाँ है
ये रंगीन रातों की एक दास्ताँ है
ये कैसा है नग़्मा? ये क्या दास्ताँ है?
बता, ऐ मोहब्बत, मेरा दिल कहाँ है?
ये कैसा है नग़्मा?



Credits
Writer(s): Onkar Prasad Nayyar, Majrooh Sultanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link