Bhooli Hui Yaadon

भूली हुयी यादों, मुझे इतना ना सताओ
अब चैन से रहने दो, मेरे पास ना आओ
दामन में लिए बैठा हूँ टूटे हुये तारें कब तक मैं जिऊँगा यूँ ही ख्वाबों के सहारे दीवाना हूँ, अब और ना दीवाना बनाओ
लूटो ना मुझे इस तरह दोराहे पे ला के आवाज़ ना दो एक नई राह दिखा के संभला हूँ मैं गिर गिर के मुझे फिर ना गिराओ



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Madan Mohan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link