Prarthana Hey Gajvadana

हे, गजवदना, गौरीनंदना
हे, गजवदना, गौरीनंदना
रक्षा करो सब की
हे, गजवदना, गौरीनंदना
रक्षा करो सब की

मंगलमय हो जीवन सारा
मंगलमय हो जीवन सारा
धारा बहे सुख की

हे, गजवदना, गौरीनंदना
हे, गजवदना, गौरीनंदना

ऋद्धि-सिद्धी के दाता तुम हो, विद्या के स्वामी
विघ्न विनाशक, एकदंत हो, तुम अंतर्यामी
ऋद्धि-सिद्धी के दाता तुम हो, विद्या के स्वामी
विघ्न विनाशक, एकदंत हो, तुम अंतर्यामी

चिंतामणी का करे जो चिंतन
चिंतामणी का करे जो चिंतन
चिंता हरो उसकी

मंगलमय हो जीवन सारा
मंगलमय हो जीवन सारा
धारा बहे सुख की

हे, गजवदना, गौरीनंदना
हे, गजवदना, गौरीनंदना

विश्व विधाता, विश्व विनायक, जग के पालनहारे
नाद ब्रह्म के तुम निर्माता, सुर, गण तुमपर वारे
विश्व विधाता, विश्व विनायक, जग के पालनहारे
नाद ब्रह्म के तुम निर्माता, सुर, गण तुमपर वारे

तुम ही प्रेरणा, तुम ही चेतना
तुम ही प्रेरणा, तुम ही चेतना
आस है दर्शन की

मंगलमय हो जीवन सारा
मंगलमय हो जीवन सारा
धारा बहे सुख की

हे, गजवदना, गौरीनंदना
हे, गजवदना, गौरीनंदना

(जय गजानन, जय गजानन, गौरीनंदन, श्री गजानन)
(जय गजानन, जय गजानन गौरीनंदन, श्री गजानन)

गणपति बप्पा तव शरणम्, जय अष्ट विनायक तव शरणम्
सिद्धी विनायक तव शरणम्, जय वरद विनायक तव शरणम्

(जय गजानन, जय गजानन, गौरीनंदन, श्री गजानन)
(जय गजानन, जय गजानन, गौरीनंदन, श्री गजानन)

जय शिवनंदन तव शरणम्, जय पार्वती नंदन तव शरणम्
वक्रतुण्डाय तव शरणम्, जय लंबोदराय तव शरणम्

(जय गजानन, जय गजानन, गौरीनंदन, श्री गजानन)
(जय गजानन, जय गजानन, गौरीनंदन, श्री गजानन)

बुद्धि दाता तव शरणम्, जय विघ्न विनाशक तव शरणम्
हे, रंबाय तव शरणम्, (हे, रंबाय तव शरणम्)

मंगलदाता तव शरणम्
जय मंगलदाता तव शरणम्

(जय गजानन, जय गजानन, गौरीनंदन, श्री गजानन)
(जय गजानन, जय गजानन, गौरीनंदन, श्री गजानन)
(जय गजानन, जय गजानन, गौरीनंदन, श्री गजानन)



Credits
Writer(s): Kedar Pandit, Asha Bhonsle
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link