Maula (From "Jism 2")

इश्क़ भी किया रे, मौला
दर्द भी दिया रे, मौला

इश्क़ भी किया रे, मौला
दर्द भी दिया रे, मौला
यूँ तो ख़ुश रहा, मगर, कुछ रह गया बाक़ी

फ़क्र भी किया रे, मौला
इल्म भी लिया रे, मौला
ज़िंदगी जिया, मगर, कुछ रह गया बाक़ी

तू नहीं दिखा रे, मौला
सब नहीं बिका रे, मौला
और जहाँ रुका वहाँ पे जाम है ख़ाली

चाह की कमी में तू है, आँख की नमी में तू है
आँसू में तू, प्यास में तू, साँस में तू
बेवजह हँसी में तू है, जो दिखे उसी में तू है
अश्क़ में तू, रश्क़ में तू, जान में तू

इश्क़ भी किया रे, मौला
दर्द भी दिया रे, मौला
यूँ तो ख़ुश रहा, मगर, कुछ रह गया बाक़ी

फ़क्र भी किया रे, मौला
इल्म भी लिया रे, मौला
ज़िंदगी जिया, मगर, कुछ रह गया बाक़ी

तू नहीं दिखा रे, मौला
सब नहीं बिका रे, मौला
और जहाँ रुका वहाँ पे जाम है ख़ाली

ज़ीस्त की सच्चाईयों से, रूह की गहराइयों से
रात की तन्हाइयों से तू गुज़र ज़रा
ज़ीस्त की सच्चाईयों से, रूह की गहराइयों से
रात की तन्हाइयों से तू गुज़र ज़रा



Credits
Writer(s): Asim Raza, Sahir Ali Bagga
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link