Palken Uthaun To

पलकें उठाऊँ तो, पलकें झुकाऊँ तो
देखूँ तुझे मैं, ओ, सनम
पलकें उठाऊँ तो, पलकें झुकाऊँ तो
देखूँ तुझे मैं, ओ, सनम

ये कैसी चाहत है? कैसी दीवानगी है?
दीवाने इस दिल को तेरी लगन लगी है
मुझे तेरी वफ़ा की क़सम

पलकें उठाऊँ तो, पलकें झुकाऊँ तो
देखूँ तुझे मैं, ओ, सनम

ऐसी कोई भी शाम ना आए
होंठों पे तेरा नाम ना आए
तेरे लिए ही बेकल मन है
जाने ये कैसा पागलपन है

मेरी प्यासी आँखों में छाई है क्या ख़ुमारी?
तू जाने ना, दिलबर, कैसी ये बेक़रारी
ये मोहब्बत ना अब होगी कम

पलकें उठाऊँ तो, पलकें झुकाऊँ तो
देखूँ तुझे मैं, ओ, सनम

फूलों में तू है, कलियों में तू है
मेरे सपनों की गलियों में तू है
चंदा में तेरा चेहरा छुपा है
तारों में देखा तू ही बसा है

मैं सोचूँ हर लम्हा, दिलबर, तेरी ही बातें
तेरी यादों में कटती बेचैन मेरी रातें
तू मेरे साथ है दम-ब-दम

पलकें उठाऊँ तो, पलकें झुकाऊँ तो
देखूँ तुझे मैं, ओ, सनम
हो, पलकें उठाऊँ तो, पलकें झुकाऊँ तो
देखूँ तुझे मैं, ओ, सनम

ये कैसी चाहत है? कैसी दीवानगी है?
दीवाने इस दिल को तेरी लगन लगी है
मुझे तेरी वफ़ा की क़सम

पलकें उठाऊँ तो, पलकें झुकाऊँ तो
देखूँ तुझे मैं, ओ, सनम

देखूँ तुझे मैं, ओ, सनम
देखूँ तुझे मैं, ओ, सनम



Credits
Writer(s): Shankar Mahadevan, Louis Banks
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link