Saiyan Dil Mein Aana Re (From "Bahar")

सैंया दिल में आना रे
आके फिर न जाना रे
ओ आके फिर न जाना रे
छम छमा छम
राजा बन के आना रे
मोहे लेके जाना रे
ओ मोहे लेके जाना रे
छम छमा छम

चाँदनी रात होगी तारों की बरात होगी-
चाँदनी रात होगी तारों की बरात होगी-
पहली पहली प्यार की पहली पहली बात होगी
पहली पहली प्यार की पहली पहली बात होगी
खुशी खुशी गाएंगे हम गीत सुहाना रे
सैंया दिल में आना रे
आके फिर न जाना रे
ओ आके फिर न जाना रे

छम छमा छमम

थोड़ी थोड़ी खेल होगी थोड़ा थोड़ा प्यार होगा
थोड़ी थोड़ी खेल होगी थोड़ा थोड़ा प्यार होगा
कभी इकरार होगा कभी इनकार होगा-
कभी इकरार होगा कभी इनकार होगा-
तेरा मनाना मेरा रूठ जाना रे
सैंया दिल में आना रे
आके फिर न जाना रे

ओ आके फिर न जाना रे
छम छमा छम

तुम मेरे पास होगे ग़म बड़े दूर होगा-
तुम मेरे पास होगे ग़म बड़े दूर होगा-
कहता है जिया मेरा होग ज़रूर होगा
कहता है जिया मेरा होग ज़रूर होगा
लाना रे लाना तशरीफ़ लाना रे
सैंया दिल में आना रे
आके फिर न जाना रे
ओ आके फिर न जाना रे
छम छमा छम
राजा बन के आना रे
मोहे लेके जाना रे
ओ मोहे लेके जाना रे



Credits
Writer(s): S.d. Burman, Rajendar Krishan, Rahul Jain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link