Yeh Mausam Aaya Hai (From "Aakraman")

ये मौसम आया है कितने सालों में
आजा, खो जाएँ ख़्वाब-ओ-ख़यालों में
आजा, कि खो जाएँ ख़्वाब-ओ-ख़यालों में

ये मौसम आया है कितने सालों में
आजा, खो जाएँ ख़्वाब-ओ-ख़यालों में
आजा, कि खो जाएँ ख़्वाब-ओ-ख़यालों में

कलियों के चेहरे निखर गए हैं
कलियों के चेहरे निखर गए हैं
फूलों के सेहरे बिखर गए हैं

सब ख़ुशबू बस गई है इन रेशमी-शबनमी बालों में
आजा, खो जाएँ ख़्वाब-ओ-ख़यालों में
आजा, कि खो जाएँ ख़्वाब-ओ-ख़यालों में

आँखों का मिलना ख़ूब रहा है
आँखों का मिलना ख़ूब रहा है
ये दिल दीवाना डूब रहा है

मतवाले नैनों के इन शरबती-नरगिसी प्यालों में
आजा, खो जाएँ ख़्वाब-ओ-ख़यालों में
आजा, कि खो जाएँ ख़्वाब-ओ-ख़यालों में

ये मौसम आया है कितने सालों में
आजा, खो जाएँ ख़्वाब-ओ-ख़यालों में
आजा, कि खो जाएँ ख़्वाब-ओ-ख़यालों में

कहना नहीं था, कहना पड़ा है
कहना नहीं था, कहना पड़ा है
प्यार का जादू सब से बड़ा है

मेरा दिल ना आ जाए इस प्यार की मद-भरी चालों में
आजा, खो जाएँ ख़्वाब-ओ-ख़यालों में
आजा, कि खो जाएँ ख़्वाब-ओ-ख़यालों में

ये मौसम आया है कितने सालों में
आजा, खो जाएँ ख़्वाब-ओ-ख़यालों में
आजा, कि खो जाएँ ख़्वाब-ओ-ख़यालों में

ख़्वाब-ओ-ख़यालों में
ख़्वाब-ओ-ख़यालों में
ख़्वाब-ओ-ख़यालों में



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Kudalkar Laxmikant, Pyarelal Ramprasad Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link