Tere Mere Pyar Ki

तेरे-मेरे प्यार की कहानियाँ हैं
तू नहीं, तू नहीं
तेरे-मेरे प्यार की कहानियाँ हैं
तू नहीं, तू नहीं

पास मेरे तेरी सब निशानियाँ हैं
तू नहीं, तू नहीं

तेरे-मेरे प्यार की कहानियाँ हैं
तू नहीं, तू नहीं
वो मोहब्बतें, वो हीं जवानियाँ हैं
तू नहीं, तू नहीं

तेरे-मेरे प्यार की कहानियाँ हैं
तू नहीं, तू नहीं

दर्द की पुरवाईयाँ, ग़म की ये परछाइयाँ
दर्द की पुरवाईयाँ, ग़म की ये परछाइयाँ
प्यार की रुसवाईयाँ, प्यार की रुसवाईयाँ

एक जान, कितनी परेशानियाँ हैं
तू नहीं, तू नहीं
तेरे-मेरे प्यार की कहानियाँ हैं
तू नहीं, तू नहीं

मेहरबाँ है रब बड़ा, मैं अगर माँगू दुआ
मेहरबाँ है रब बड़ा, मैं अगर माँगू दुआ
रब से माँगू और क्या
रब से माँगू और क्या

उसके पास सारी मेहरबानियाँ हैं
तू नहीं, तू नहीं
तेरे-मेरे प्यार की कहानियाँ हैं
तू नहीं, तू नहीं

बेड़ियाँ हैं पाँव में, ग़म के इन सहराओं में, ओ
बेड़ियाँ हैं पाँव में, ग़म के इन सहराओं में
दर्द के दरियाओं में, दर्द के दरियाओं में

आँसुओं की रात-दिन रवानियाँ हैं
तू नहीं, तू नहीं
तेरे-मेरे प्यार की कहानियाँ हैं
तू नहीं, तू नहीं

पास मेरे तेरी सब निशानियाँ हैं
तू नहीं, तू नहीं
तेरे मेरे प्यार की कहानियाँ हैं
तू नहीं, तू नहीं

वो मोहब्बतें, वो हीं जवानियाँ हैं
तू नहीं, तू नहीं
तेरे-मेरे प्यार की कहानियाँ हैं
तू नहीं, तू नहीं



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Kudalkar, Pyarelal Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link