Dil Dhadakne Ka Sabab

दिल धड़कने का सबब याद आया वो तेरी याद थी अब याद आया
आज मुश्किल था संभलना ऐ दोस्त तू मुसिबत में अजब याद आया
हाल-ए-दिल हम भी सुनाते लेकिन जब वो रुखसत हुए तो याद आया
दिन गुजारा था बड़ी मुश्किल से फिर तेरा वादा-ए-शब याद आया
बैठ कर साया-ए-गुल में नासिर हम बहोत रोये वो जब याद आया



Credits
Writer(s): Nasir Kazmi, Pankaj Udhas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link