Chhap Tilak Sab Cheeni

जो उभरा, सो डूब गया, जो डूबा सो पार.
अपनी छाब बनाई के, जो मैं पी के पास गयी,
छाब देखी जब पिया की, मोहे अपनी भूल गयी.
छाप तिलक सब छीनी रे, मो से नैना मिलायके.
छाप तिलक सब छीनी रे, मो से नैना मिलायके.
छाप तिलक सब छीनी रे, मो से नैना मिलायके.
मो से नैना मिलाई के...
छाप तिलक सब छीनी रे, मो से नैना मिलायके.
छाप तिलक सब छीनी रे, मो से नैना मिलायके.
बात अगम कह दीनी रे मो से नैना मिलायके.
बल बल जाउन मैं, तोरे रंग रेजावा,
बल बल जाउन मैं...
बल बाल जाउन मैं...
ऐसी रंग दो के रंग नाहीं छूटे, धोबिया धोए चाहे सारी उमारिया
बाल बाल जाउन मैं...
बाल बाल जाउन मैं...
बल बल जौन मैं, तोरे रंग रेजावा,
अपनी सी रंग दीनी रे, मो से नैना मिलायके.
प्रेम भाटी का माधवा पीलायके
प्रेम भाटी का माधवा पीलायके,
मटवारी कर दीनी रे, मो से नैना मिलायके.
गोरी गोरी गोरी बैयाँ, हरी हरी चूड़ियाँ,
बहियाँ पकड़ हर लीनी रे, मो से नैना मिलायके.
ख़ुसरौ निज़ाम के बाल बाल जैय्हैन ...
ख़ुसरौ निज़ाम के बाल बाल जैय्हैन ...
हर क़ौम रास्त राहे, दीं-ए वा क़िब्ला गाहे,
मून क़िब्ला रास्त कर्दम, बार सिम्त कजकुलाहे.
ख़ुसरौ निज़ाम के बाल बाल जैय्हैन ...
ख़ुसरौ निज़ाम के बाल बाल जैय्हैन ...
ख़ुसरौ निज़ाम के बाल बाल जैय्हैन ...
मोहे सुहागन कीनी रे, मो से नैना मिलायके
बहुत कठिन है डगर पनघट की,
कैसे मैं भर लओन माधवा से मटकी?
ख्वाजा निज़ामोद्डीन, ख्वाजा निज़ामोद्डीन,
लाज रखो मोवरे घूँघट पाट की.
ख़ुसरौ निज़ाम के बाल बाल जैइयाअँ ...
मोहे सुहागन कीनी रे, मो से नैना मिलायके.



Credits
Writer(s): Traditional, Maqbool Ahmed Sabri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link