Daata Sun Le Maula Sunale

दाता, सुन ले, मौला, सुन ले
दाता, सुन ले, मौला, सुन ले
राहों से मेरी काँटे चुन ले
दर पे खड़े हैं सर को झुकाए

इतनी सी अर्ज हमारी
दाता, सुन ले, मौला, सुन ले
दाता, सुन ले, मौला, सुन ले
दाता, सुन ले

रात तो काली है, दिन भी अँधेरा है
रात तो काली है, दिन भी अँधेरा है
अपनी पलकों की तू छाँव में रखना
जीवन की डोरी को तू थाम के रखना

हाथों में तेरे ही है दुनिया हमारी
दाता, सुन ले, मौला, सुन ले
दाता, सुन ले, मौला, सुन ले
दाता, सुन ले

गलतियाँ जो हमने की, वो माफ़ कर देना
मन में सच्चाई का विश्वास भर देना
रातें गुज़रती हैं आँखों ही आँखों में
कुछ फूल ढूँढते हैं काँटों से भरी शाख़ों में

साँसों की धरती पे हमरी पाप का पर्बत भारी
दाता, सुन ले, मौला, सुन ले
दाता, सुन ले, मौला, सुन ले
दाता, सुन ले, मौला, सुन ले

मौला, सुन ले
दाता, सुन ले
मौला, सुन ले



Credits
Writer(s): Ajay Kumar Garg
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link